उम्र पार कर चुके राजघाट पुल के समानांतर पुल बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. ब्रिज कॉरपोरेशन ने पीडब्ल्यूडी के जरिए डीपीआर गवर्नमेंट को भेज भी दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।390 करोड़ रुपए में पुल का निर्माण होगा। वहीं, 200 करोड़ रुपए का खर्च जमीन अधिग्रहण में आएगा। अप्रूवल के बाद शुरू होगा निर्माण
राप्ती नदी के राजघाट पर फोरलेन पुल को आठ लेन बनाने की डीपीआर गवर्नमेंट को भेजी गई है। शासन का आदेश आते ही काम शुरू हो जाएगा। डीपीआर के अनुसार लखनऊ की तरफ जाने वाली लेन के निर्माण में 192 करोड़ और सिटी की तरफ आने वाली लेन पर 198 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। दोनों तरफ जमीन अधिग्रहण करने के लिए 200 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। डीपीआर मंजूर होते ही भूमि अधिग्रहण भी शुरू हो जाएगा। ब्रिज कॉरपोरेशन के अनुसार मौजूदा पुल के दोनों तरफ दो-दो लेन का पुल बनेगा। पुल की लंबाई 412 मीटर व चौड़ाई 7.5-7.5 मीटर होगी। ब्रिज कॉरपोरेशन का मानना है कि वर्तमान पुल की दो लेन (नौसढ़ से सिटी की ओर) का निर्माण 1965 के आसपास हुआ था। यातायात में रुकावट न हो। इसके लिए दो नए पुल बनाए जा रहे हैैं। राजघाट पुल का इतिहास


गोरखपुर में कुल 30 पुल हैं। सिटी में पांच पुल हैैं। लेकिन राजघाट पुल अपनी उम्र सीमा पार कर चुका है। राजघाट पुल एक निजी संस्था ने बनवाया था, जिसकी उम्र 50 साल से ऊपर है। राजघाट पर बने पुराने पुल के पीयर कैप के वियरिंग पुरी तरह से ध्वस्त है। वह फंक्शनल नहीं है। जो किसी भी वक्त घटना को अंजाम दे सकती है। फैक्ट एंड फीगर- राजघाट पर बनने वाले दो समानांतर पुल के लिए बजट - 390 करोड़ रुपए- पुल के अगल-बगल में जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा - 200 करोड़ रुपए - वर्तमान में पुल पर वाहनों का मूवमेंट - 10,000 राजघाट पुल के समानांतर नए पुल बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। शासन से अप्रूवल आने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रॉसेस स्टार्ट होगी। अशोक कुमार सिंह, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्रिज कॉरपोरेशन

Posted By: Inextlive