कैसे हैं बाबा कोई परेशान तो नहीं कर रहा. दवा समय से खाई कि नहीं कोई भी परेशानी होने पर मिस्ड कॉल करिएगा बाबा... ये मीठे बोल बुजुर्गों के अपने बच्चों के नहीं बल्कि गोरखपुर पुलिस के हैं. जी हां सीनियर सिटीजन महिला-पुरुषों के लिए पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में सवेरा योजना शुरू की गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस योजना से जुड़े गोरखपुर में 12 हजार सीनियर सिटीजन की निगरानी पुलिस कर रही है। रजिस्टर्ड सीनियर सिटीजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने के साथ ही उनकी हर समस्याओं और विवादों का समाधान पुलिस कर रही है। एक कॉल पर पहुंचती है पुलिसबुजुर्गों की सुरक्षा और समस्या के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की। यूपी पुलिस द्वारा चलाई गई सवेरा योजना के तहत बुजुर्ग 112 यूपी पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा संबंधित मदद की जरूरत होती है तो वो 112 पर कॉल या मिस्ड कॉल कर सकता है। इसके बाद उसे थाने भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक कॉल पर पुलिस घर पहुंंचेगी।रजिस्टर्ड हैं 12 हजार सीनियर सिटीजन
सवेरा योजना के अंतर्गत गोरखपुर जिले में कुल 12 हजार सीनियर सिटीजन ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रदेश में 9 लाख से अधिक सीनियर सिटीजन रजिस्टर्ड हैं।पुलिस के पास आई 2500 शिकायतेंसवेरा योजना से जुड़े सीनियर सिटीजन के 1319 मोबाइल नंबरों से करीब 2500 शिकायतें पुलिस के पास आई हैं। जिस पर तत्काल पीआरवी और थाने की पुलिस ने पहुंंचकर समस्या का समाधान करवाया है।इन मामलों में आई कॉल


मामला कॉल झगड़ा 583प्रॉपर्टी झगड़ा 382धमकी देने वाला पर्सन 336घरेलू हिंसा 280मर्डर का प्रयास 155चोरी 90कोरोना 70एक्सीडेंट 60

अतिक्रमण 56दंगा 51अननोन 43पुलिस के खिलाफ शिकायत 35मीडियम फायर 30पुलिस हेल्प 1090 27अवैध खनन 27महिला यौन उत्पीडऩ 27लावारिस 26
डकैती 22महिला उत्पीडऩ 22प्रदूषण 17जानवर से रिलेटेड 12गायब 10जुएं की शिकायत 9पीआरवी को इंफॉर्मेंशन 8भीड़ द्वारा हमला 8ट्रैफिक जाम 7
आबकारी 7विस्फोटक से संबंधित 6किडनैप 6दहेज संबंधित 5एसओएस 5डं्रक 5चाइल्ड क्राइम 4आत्महत्या का प्रयास 4दिव्यांग 4केस 1पुलिस ने पहुंचाई दवातिवारीपुर इलाके से एक सीनियर सिटीजन की कॉल पीआरवी के पास आई। सीनियर सिटीजन ने बताया कि वो अकेला उसके बच्चे बाहर रहते हैं। इस समय वो बीमार है। इसके बाद फौरन वहां पर पीआरवी सीनियर सिटीजन के लिए दवा लेकर पहुंची। केस 2पुलिस ने खाना खिलायाइसी तरह शाहपुर इलाके से एक कॉल आई। वहां पर सीनियर सिटीजन अकेला होने की वजह से कई दिनों से खाना नहीं खा पा रहे थे। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उन्हें खाना खिलाया। बुजुर्ग को अकेला छोड़कर घर के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। सवेरा योजना में इस साल तीन हजार और सीनियर सिटीजन जुड़े हैं। अब इनकी संख्या गोरखपुर जिले में 12 हजार हो गई है। मिस्ड कॉल या 112 पर कॉल करके सीनियर सिटीजन घर से भी रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना से जुड़ सकते हैं। थाने की पुलिस भी सप्ताह में एक बार उनका हाल चाल लेने उनके घर जाती है।इंदूप्रभा सिंह, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive