तिवारीपुर में दूध कारोबारी की हत्या तीन दोस्तों ने मिलकर की थी. तीनों से विकास का एक साल पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद हुआ था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिसे लेकर तीनों दूध कारोबारी विकास से पुरानी रंजिश रखते थे। मंगलवार की शाम विकास दूध बांटकर अकेला घर लौट रहा था। तीनों ने तिवारीपुर के निजामपुर गोडिय़ान टोला में उसे घेर लिया और रॉड से पीट-पीटकर विकास की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। जबकि, तीसरा राजघाट इलाके का रहने वाला आरोपी अभी फरार है। सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए बदमाशएसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, आरोपियों की पहचान सूरज कुशवाहा पुत्र स्व। विनोद और साहिल पुत्र बृजेश कुशवाहा के रुप में हुई। दोनों शिवमंदिर के पास मोहनलालपुर थाना तिवारीपुर के रहने वाले हैं। सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान


एसपी सिटी ने बताया, हत्या के बाद से ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को ट्रैक कर रही थी। फुटेज में आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, इनका एक साथी जो फरार है, उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। रॉड से पीट-पीट कर की थी हत्या

तिवारीपुर के निजामपुर गोडय़िा टोला निवासी ईश्वरचंद यादव के 18 साल बेटा विकास यादव की 24 जनवरी मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त वह चौराहे से घर लौट रहा था। विकास के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। सबसे छोटा था विकासविकास दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई विशाल यादव शादी विवाह में वीडियोग्राफी करता है। बहनें पढ़ाई करती हैं। वहीं विकास ने पिछले साल ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वह पिता के साथ दूध के कारोबार में जुड़ा था।

Posted By: Inextlive