पिपराइच एरिया लुहसी गांव में सोमवार को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक का चाकू से गला रेतकर सनसनी मचा दी. बदमाशों के हमले में घायल युवक बचने के लिए भागकर पास के एक पशु अस्पताल में पहुंचा. वहां भी बेखौफ बदमाश उसका पीछा करते पहुंच गए और उसका गला रेत दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।हमले के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुशीनगर बार्डर पर हुई घटनाएसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि घायल व्यक्ति कुशीनगर जिले का रहने वाला है। घटनास्थल गोरखपुर और कुशीनगर बार्डर पर है। ऐसे में आशंका है कि हमलावर भी कुशीनगर के ही होंगे। घटनास्थल बार्डर के 100 मीटर अंदर था, इसलिए पिपराइच पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल के भाई ने किसी तरह की पुरानी दुश्मनी होने से इंकार किया है। घायल के होश में आने के बाद ही बाकी बातें स्पष्ट हो पाएंगी।रविवार को चेन्नई से वापस घर आए थे ब्रह्मा
कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके के विशुनपुरा गांव के रहने वाले ब्रह्मा यादव (38) पुत्र रमई यादव चेन्नई में रहकर दो साल से काम करते थे। वे रविवार को ही नए साल पर वापस घर आए थे। सोमवार दोपहर दो बजे शौच करने के लिए घर से निकले थे। उनका घर गोरखपुर और कुशीनगर जिले के बार्डर पर है, तो वे बार्डर से करीब 100 मीटर अंदर पिपराइच इलाके के लुहसी गांव के पास पहुंचे थे। किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाईइस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आएं और ब्रह्मा पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया। खुद पर हमला होता देख ब्रह्मा ने काफी बचने का भी प्रयास किया, लेकिन बेखौफ हमलावरों ने दौड़ाकर उनपर ताबड़तोड़ वार किए। पीठ पर तीन जगहों और गर्दन पर पीछे से हमला कर फरार हो गए। घटनास्थल पर खून ही खून देखकर किसी ने उन्हें बचाने की हिम्मत भी नहीं जुटाई। ब्रह्मा की किसी से कोई दुश्मनी नहींघायल के भाई छोटेलाल ने बताया, ब्रह्मा चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है। पिपराइच पुलिस घायल को लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची है। आस-पास के लोगों से इस घटना की जानकारी पुलिस जुटा रही है। एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। ये घटना कुशीनगर गोरखपुर बॉर्डर एरिया में हुई है। पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज कर इस घटना की जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है।मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नॉर्थ

Posted By: Inextlive