आज अक्षय तृतीया है. इस दिन गोल्ड की खरीदारी शुभ माना जाता है. बाजार एक्सपर्ट के अनुसार 100 करोड़ से अधिक की कारोबार होने की संभावना है.वहीं ज्योतिष के अनुसार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर सुकर्मा योग बन रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जो दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से स्टार्ट हो रहा है, जो दिन भर है। साथ ही रवि योग का भी संयोग बन रहा है। तृतीया पर सिटी के गोलघर, हिन्दी बाजार, घंटाघर, अलीनगर, असुरन और रुस्तमपुर के मॉर्केट के सराफा कारोबारी पूरी तैयारी कर ली है। मॉर्केट में अच्छे डिजाइन की ज्वेलरी साथ में ऑफर की भरमार है। तृतीया पर यह है खासअक्षय तृतीया पर इस बार डिमांड में लाइट वेट ज्वेलरी और एंटीक पीस ज्वेलरी डिमांड में है। ज्वेलरी में चोकर सेट, रजवाड़ा सेट, टेंपल सेट, डायमंड पॉलकी, जड़ाऊ सेट, चेन, झुमका, रिंग, मंगलसूत्र के साथ गोल्ड का अन्य ज्वेलरी कस्टम्र्स को लुभा रही है।यह चल रहे मॉर्केट में ऑफर्स


ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल के अनुसार गोरखपुर अपने कस्टमर्स के लिए हर खरीद पर गोल्ड का सिक्का मिलेगा। यूनिक डिजाइनदार ज्वेलरी सभी स्टोर पर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही केवल 50 प्रतिशत एडवांस पेमेंट के साथ मनपसंद गोल्ड बुक करा सकते हैं और 90 दिनों के अंदर कभी भी ले सकते हैं। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि कस्टमर्स बिलिंग के समय बुकिंग दर या खरीदारी के दिन की दर, जो कम होगी उसी के हिसाब से भुगतान करेंगे। परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के संजय अग्रवाल के अनुसार इस अक्षय तृतीया में नए ऑफर्स जिसमें हर पुराने गोल्ड पर 100 प्रतिशत एवं प्रति दस ग्राम पर 1000 रुपए कैश बैक साथ ही 20 प्रतिशत मेकिंग में छूट है। वहीं ऋषभ जैन सुधीर कुमार ज्वेलर्स के सुधीर जैन के अनुसार मेकिंग में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।पूजा करने का शुभ मुहूर्तज्योतिषि मनीष मोहन के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त सुबह 4:17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई को देर रात 2:50 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन पूजा शुभ का समय सुबह काल 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। इस दौरान धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा उपासना कर सुख-समृद्धि एवं धन वृद्धि की कामना कर सकते हैं।शुभ समय में करें खरीदारी

तृतीया तिथि पर सुकर्मा योग बन रहा है। यह योग दोपहर 12: 8 मिनट से हो रहा है, जो दिन भर है। साथ ही रवि योग का भी संयोग बनेगा। इस दिन सुबह 5: 33 मिनट से सुबह 10:37 मिनट तक सोने की खरीदारी कर सकते हैं। दोपहर के समय में 12:18 मिनट से लेकर 1: 59 मिनट तक सोना खरीदने हेतु शुभ समय है। जबकि, संध्याकाल में 9: 40 मिनट से रात 10: 59 मिनट तक शुभ समय है।क्रेडिट कार्ड पर ऑफरइसके अलावा बैंक से टाइअप कर अपने कस्टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स दे रही है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 4 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा प्रॉफिट इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। यह ऑफर कम से कम पचास हजार रुपए का भुगतान करने पर ही मिलेगा। अधिकतम इंस्टेंट डिस्काउंट रुपये 4000 तक है।एडवांस बुकिंस से फायदासराफा मार्केट के व्यापारियों के अनुसार एडवांस बुकिंग से ज्वेलरी मनपसंद की मिल जारी और साथ ही क्वॉलिटी भी चेक हो जाता है। खरीदारी करते रखे ख्यालसोने का वजन जरूर चेक करें : उसका वजन चेक करना न भूलें। वजन हल्का सा भी ऊपर-नीचे होने पर दिक्कत हो सकती है। बिल लेना न भूलें : सोना खरीदने के बाद ज्वैलर से बिल लेना न भूलें। देख लें कि बिल पर मेकिंग चार्ज और जीएसटी के बारे में सारी जरूरी जानकारी दी हो।

मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव : सोना खरीदते वक्त ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर मोल-भाव किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर ज्वैलर्स मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं। आपको बता दें कि ज्वैलरी की ओवरऑल कीमत में करीब 30 फीसदी हिस्सा सिर्फ मेकिंग चार्ज का होता है, जिससे ज्वैलर्स को फायदा होता है। हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें: सबसे पहली चीज जो आपको ध्यान में रखनी है वो है सिर्फ हॉलमार्क वाली च्वैलरी ही खरीदें। हॉलमार्क वाली च्वैलरी उसकी शुद्धता की पहचान होती है। 24 कैरेट सोना होता है शुद्ध : 24 कैरेट यानी 24 कैरेट को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। जब आप सोने की च्वैलरी खरीदते हैं, तो उसमें 18-22 कैरेट का सोना इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इसमें दूसरी धातु भी मिक्स की जाती है।क्या है हॉलमार्क गोल्डसोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को हॉलमार्किंग कहा जाता है। भारतीय मानक यूरो, भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, बीआईएस अधिनियम के तहत सोने के साथ ही साथ चांदी के ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग आवश्यक है। बीआईएस हॉलमार्क यह प्रमाणित करता है कि आभूषण या सोने का बार मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। कैरेट और सुंदरता में शुद्धता (दिए गए कैरेट के अनुसार)-22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता)-18 कैरेट (75 प्रतिशत शुद्धता)-14 कैरेट (58.5 प्रतिशत शुद्धता)-हॉलमार्किंग सेंटर का निशान-ज्वेलर का निशान- 1500 रजिस्टर्ड ज्वैलरी शॉप शहर में
- 5000 अनरजिस्टर्ड दुकानें हैं सिटी में- 75 दुकानें भारतीय मानक ब्यूरो के अनुसार चल रहीं सिटी में

डेट गोल्ड सिल्वर 16 अप्रैल 76,500 87,00023 अप्रैल 74,800 83,00029 अप्रैल 73,780 83,5002 मई 74,300 84,2008 मई 74,000 85,1009 मई 73,700 85,000नोट: गोल्ड 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम और सिल्वर प्रति किलो का रेट.अक्षय तृतीया पर कस्टमर्स के लिए गोल्ड के सिक्के के ऑफर्स चल रहे हैं। यूनिक डिजाइन की ज्वेलरी सभी शोरूम पर मौजूद है। कस्टमर्स हॉलमार्क ज्वेलरी ही लें। सौमित्र सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्सनया कलेक्शन लक्ष्मी चल रहा है। डायमंड और गोल्ड के मेकिंग चार्ज 20 प्रतिशत तक का छूट है। साथ ही पूराने गोल्ड पर छूट के साथ कैशबैक प्राइज है।संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्र्सआज का दिन खरीदारी के लिए शुभ होता है। गोल्ड खरीदना अच्छा माना जाता है। गोल्ड प्रति वर्ष 10 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे रहा है। हमारे यहा भी ऑफर चल रहा है।अमित बरनवाल, श्री जमुना प्रसाद अभय मंगल प्रसाद अक्षय तृतीया पर गोरखपुराइट्स गोल्ड खरीदते है। कस्टम्र्स के लिए खरीदारी करने का अच्छा मौका है। इस समय मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत का छूट है।सुधीर जैन, ऋषभ जैन सुधीर कुमार ज्वेलर्समैंने पहले ही ज्वेलरी बुक करा लिया है। आज के दिन नामांकन है और अक्षय तृतीया भीड़ से बचने के लिए ऐसा किया है। शाम तक जाकर डिलीवरी ले लेंगे।स्वाति, कस्टमरचोकर सेट लेना है। हमें बहुत पसंद आता है। गोल्ड के रेट भी कम हुए है। लगातार रेट बढ़ रहे थे पिछले माह से इस माह कम हुआ है।दीक्षा,कस्टमर

Posted By: Inextlive