स्टोर से काम करके घर लौट रही युवती का मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार की रात लूट लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया।
कुशीनगर जिले के सुकरौली बाजार की रहने वाली प्रतिभा गौतम आजाद नगर में किराए के मकान में रहती है। वह आजाद चौक के पास स्थित एक सुपर बाजार में काम करती है। रविवार की रात में नौ बजे वह काम खत्म करके कमरे पर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों की मदद से छानबीन की तो पता चला कि चौरी चौरा के डुमरी खुर्द में रहने वाले अंकुश गौतम ने अपने साथी रामगढ़ताल के रामपुर चौराहे पर रहने वाले दीपक निषाद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई।

Posted By: Inextlive