मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार शहर के व्यापारियों ने विशेष पहल की है. उन्होंने ऐसे लोगों को सामान खरीदने पर विशेष ऑफर व छूट देने की घोषणा की है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जो 1 जून को वोट डालने के बाद उनकी दुकान से सामान खरीदेंगे। ऐसे मतदाताओं को वोट डालने के बाद अंगुली पर लगा स्याही का निशान दिखाना होगा। जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग संघ के पदाधिकारियों से सुझाव लिया जा रहा है। उद्योग संघ के पदाधिकारियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे गए। पदाधिकारियों के मुताबिक लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापारीगण जिला प्रशासन के साथ है। व्यापारियों ने अपने दुकानों पर वोट डालकर आने वाले मतदाताओं को तरह-तरह के उपहार देने का निर्णय लिया है। प्रत्येक वोट का महत्व


मतदान बढ़ाने के प्रयास में कई संस्थान भी कार्य कर रही है। संस्था के प्रशिक्षों और स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अभी से ही अभियान शुरू कर दिया है। मतदान के लिए समुदायों को प्रेरित करने के उद्देश्य से वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने का महत्व बता रहे हैं। गोरखपुर-2019 पुरुष वोटर्स की संख्या-1923327वोट देने वालों की संख्या--1037627महिला वोटर्स--1575271वोट की--955633संतकबीरनगरचुनाव-2019कुल वोटर 1962903 कुल वोटर--1060806कुल वोट परसेंट--54.2 महिला वोटर-533378पुरुष वोटर--527427बस्ती चुनाव--2019पुरुष वोटर--981502वोट किए--551505महिला वोटर--863721वोट की--503462महराजगंज चुनाव 2019पुरुष वोटर्स की संख्या-1021199वोट देने का परसेंट--59.46

महिला वोटर्स की संख्या-891448वोट देने का परसेंट-69.39 कुशीनगर-चुनाव-2019 पुरुष वोटर--951454पुरुष पोलिंग--526776महिला वोटर--782775महिला पोलिंग--522399कुल वोटर--1761562कुल पोलिंग--1049179

Posted By: Inextlive