GORAKHPUR: गीडा एरिया के नौसढ़ में पुलिस ने चोरी की बाइक और कार संग दो बदमाशों को अरेस्ट किया। उनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। 14 अगस्त को कार एकला बाजार से चोरी हुई थी। पकड़े गए बदमाशों के तीसरे साथी की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। नौसढ़ चौकी प्रभारी दीपक सिंह के साथ एसएचओ बाघागाड़ा के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोका। तलाशी में उनके पास से तमंचा बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों की पहचान बस्ती, मुंडेरवा निवासी अंकित तिवारी और रामगढ़ताल के बड़गो निवासी सन्नी उर्फ डांगे के रूप में हुई। दोनों के पास बाइक का पेपर नहीं था। पूछताछ में सामने आया कि एक माह पूर्व इंजीनियरिंग कॉलेज के पास से दोनों ने बाइक चुराई थी। सन्नी के घर से पुलिस ने चोरी की एक कार भी बरामद कर ली। अंकित और सन्नी ने पुलिस को बताया कि बड़गो के रहने वाले विशाल यादव की मदद से एकला बाजार से कार चुराई थी। बरामद कार सिकरीगंज के किशन विश्वकर्मा की है। फरार विशाल की तलाश में पुलिस जुटी है।

महिला की चेन चुराने वाली युवती गिरफ्तार

बेतियाहाता हनुमान मंदिर में शुक्रवार की शाम दर्शन करने आयी महिला की चेन चोरी हो गई। पीडि़त की शिकायत पर महिला सिपाहियों की मदद से बेतियाहाता चौकी प्रभारी ने मंदिर परिसर में गोला की रहने वाली युवती को गिरफ्तार कर चेन बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर मनोज राय ने बताया कि महुईसुघरपुर निवासी रुद्रप्रताप सिंह की पत्नी सरिता शुक्रवार की शाम पूजा करने बेतियाहाता हनुमान मंदिर गईं। वहां उनकी चेन चोरी हो गई। उन्होंने तत्काल पति को इसकी सूचना दी। मंदिर में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को बताया। मंदिर कैंपस में घूम रही एक युवती पर लोगों को संदेह हुआ। महिला कांस्टेबल ने जब उसकी तलाशी ली तो युवती के पास से चेन बरामद हो गई। उसकी पहचान गोला एरिया के कोहरा की रहने वाली रानी के रूप में हुई। मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

Posted By: Inextlive