-रामगढ़ताल की पुलिस ने बाइक चोरों को किया अरेस्ट

-मुख्य आरोपित आलोक के खिलाफ पहले भी केस दर्ज

GORAKHPUR:

रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने चोरी की सात बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। मुख्य आरोपित आलोक मिश्रा के खिलाफ पहले भी केस दर्ज है।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान खजनी के भीटी खोरिया निवासी आलोक मिश्रा और प्रभुनाथ प्रसाद के रूप में हुई है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार और एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ताल थानेदार अनिल सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार यादव, श्रीभागवत चौधरी गश्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हनुमान मंदिर रामपुर के पास कुछ युवक चोरी की बाइक बेचने के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में चोरी की घटना को कबूल कर लिया और फिर उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद किया। आलोक पर गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर में भी वाहन चोरी का केस दर्ज है। एसपी सिटी ने बताया कि आलोक मिश्रा ने ही गोरखनाथ में हत्या किए गए राहुल सिंह के साथी नाटे को 35 सौ रुपए में बाइक बेची थी।

Posted By: Inextlive