-शहर में ट्रैफिक जाम सुधारने को पुलिस का प्लान

- फ्लाईओवर, अंडरपास, सड़क चौड़ीकरण की सलाह

GORAKHPUR: शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस ने नया प्लान बनाया है। सीएम की मीटिंग में प्लान को सहमति मिल चुकी है। अगर आईजी की योजना पर अमल हुआ तो सिटी से जाम की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। शहर के विभिन्न चौराहों, पार्किंग की प्रॉब्लम और सड़कों के चौड़ीकरण से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। आईजी ने कहा कि पुलिस के सुझाव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

जाम से जूझता रहता है शहर

शहर में जाम की प्राब्लम आम बात है। हर हफ्ते सोमवार को लगने वाले जाम से निपटने के लिए आईजी ने प्लान बनाया था। सोमवार को नोडल पुलिस अफसर चौराहों पर रहकर ट्रैफिक कंट्रोल कराने लगे। इसके अलावा शहर में भारी वाहनों की इंट्री रोक दी गई। प्राइवेट बसों को शहर से बाहर निकाल दिया गया। इसके अलावा रोडवेज बस अड्डे पर बसों को डिपो में खड़ी करने को लेकर सख्ती की गई। कमिश्नर कार्यालय के सामने राप्ती नगर डिपो के जाम को खत्म करने के लिए बसों का ठहराव नौसढ़ में कर दिया गया। इन सभी प्रयासों से पब्लिक को थोड़ी राहत मिली। परमानेंट राहत दिलाने के लिए आईजी ने नया प्लान बनाया। 30 अप्रैल को सीएम की मीटिंग में उन्होंने अपना सुझाव दिया। सीएम ने सभी सुझावों पर प्रस्ताव मांग लिया है। इनमें नंदानगर रेलवे गेट पर अंडरग्रांउड सब वे निर्माण का प्रपोजल पहले ही स्वीकृत हो चुका है।

इन बदलावों से सुधरेगी व्यस्था

-नए फ्लाईओवर-अंडरग्राउंड सब वे का निर्माण

-मोहद्दीपुर चौराहा पर जाम रोकने के लिए फ्लाईओवर

-नकहा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य

-खजांची चौराहे से मेडिकल कालेज, असुरन की ओर फ्लाईओवर

-रूस्तमपुर चौराहे पर ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पैडलेगंज तक फ्लाईओवर

-नंदा नगर रेलवे गेट पर अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण

यहां बनाए जाएंगे पार्किंग स्थल

-जलकल आफिस कैंपस में मल्टीस्टोरी पार्किंग का प्रपोजल

-कचहरी क्लब ग्राउंड में मल्टीस्टोरी पार्किंग के निर्माण का प्रपोजल

-इंदिरा बाल विहार पार्क के नीचे अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण कार्य

-घंटाघर के बंधू सिंह पार्क में अंडरग्राउंड पार्क का निर्माण

यहां चौड़ी होंगी सड़कें

-मोहद्दीपुर चौराहा से लेकर कौआबाग होते हुए सड़क चौड़ीकरण

-पादरी बाजार, खजांची चौराहे से स्पोर्ट्स कालेज से बरगदवां तक सड़क चौड़ीकरण

इन चौराहों का होगा चौड़ीकरण

- बरगदवां चौराहा

- खजांची चौराहा

- कौआबाग चौराहा

- कूड़ाघाट चौराहा

इन जगहों होंगे ये सुधार

-शास्त्री चौराहे पर बिजली के खंभों को हटाने में देरी की जा रही है। इन खंभों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा।

-पैडलेगंज से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइलेन में बिजली के पोल और हैंडपंप हटाने की सलाह

-धर्मशाला बाजार में रेलवे अंडरपास से होकर असुरन चौक तक सड़क को दुरुस्त कराने, रोड के चौड़ीकरण से आवागमन सुलभ बनाने।

-गोरखनाथ पुल के नीचे दोनों तरफ बनी साइड लाइन रोड की मरम्मत कराकर झूलेलाल मंदिर के पास जाम से निजात

-सभी प्रमुख चौराहों की इंजीनियरिंग दुरुस्त करके सुंदरीकरण, मरम्मत पर विशेष जोर देने की सलाह दी गई है।

ये आ रही प्रॉब्लम

-सड़कें चौड़ी होने पर बिजली के खंभे, हैंडपंप और अन्य निर्माण नहीं हटाए गए हैं।

-चौराहों की इंजीनियरिंग ठीक न होने से वाहनों के गुजरने, मुड़ने पर प्रॉब्लम होती है।

-चौराहों के बीच गोलंबर और डिवाइडर का मनमानी तरीके से निर्माण कार्य

-चौराहों, तिराहों के मोड़ पर अतिक्रमण और अन्य तरह के निर्माण होने से एक्सीडेंट का खतरा

वर्जन

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैफिक सुधार के लिए एक प्रस्ताव रखा गया था। उन पर अमल करने की सहमति मिल गई है। प्रपोजल पर काम होने से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी।

मोहित अग्रवाल, आईजी

Posted By: Inextlive