गोरखपुर रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट 612 करोड़ रुपए से होगा. इसे लेकर सर्किट हाउस में सीएम के साथ अफसरों की मीटिंग हुई. सीएम ने री-डेवलपमेंट के प्रपोजल का प्रजेंटेशन देखकर कहा गोरखपुर जंक्शन गोरखपुर की पहचान बने.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दिशा में कार्य करना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी की यही मंशा है कि हमारे भवन हमारी पहचान बनें।रेलवे स्टेशन पर प्री-पेड टैक्सी की व्यवस्थासीएम ने कहा, गोरखुपर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के साथ देवरिया, बस्ती, संत8कबीर नगर, महराजगंज, नेपाल एवं पूर्वी बिहार की जनता भी यात्रा करती है। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह प्री-पेड टैक्सी की व्यवस्था की जाए, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसके साथ ही ई- रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करते हुए उनकी पार्किंग की व्यवस्था भी की जाए। सीएम ने कहा, स्ट्रीट वेंडर को व्यवस्थित ढंग से पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और उन्हें स्थान उपलब्ध कराया जाए। सीएम ने जंगल कौडिय़ा-मोहद्दपुर फोरलेन के निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि विकास के लिए गोरखनाथ मंदर ट्रस्ट के द्वारा गोरखनाथ मंदिर की दुकानों को बडी संख्या मे तोड़कर विकास के कार्य में सहयोग किया गया।


स्मार्ट सिटी से जोड़ें री-डेवलपमेंट प्रपोजल

रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण व री-डेवलपमेंट के प्रस्ताव को गोरखपुर स्मार्ट सिटी के साथ जोड़कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे द्वारा स्थापित किए जाने वाले एसटीपी से जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर ढंग से करें। सीएम ने कहा, रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों मे नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके पुनर्वास केन्द्रों में भेजा जाए। रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग मीटिंग में मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार ने सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर एयर कनकोर्स के साथ मल्टीलेवल पार्किंग, फूड प्लाजा शॉपिंग मॉल, होटल, अस्पताल के साथ आने वाले एवं जाने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन को बस स्टैैंड एवं भविष्य में बनने वाले मेट्रो स्टेशन के साथ जोडऩे का प्रस्ताव है। मीटिंग में एनई रेलवे जीएम चन्द्रवीर रमन, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, डीआरएम लखनऊ आदित्य कुमार, सचिव/महाप्रबंधक डीके खरे, एडीजी अखिल कुमार,आयुक्त रवि कुमार एनजी, आईजी जे। रविन्द्र गौड़, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive