- नौसढ़ रोड पर व्हीकल ड्राइवर हो रहे हादसे के शिकार

- बुधवार की रात शीशा तोड़कर बाहर निकाले गए सवार

GORAKHPUR: वाराणसी हाइवे पर नौसढ़ में डिवाइडर एक्सीडेंट की वजह बन रहा है। बारिश होने पर रात में अक्सर कोई न कोई कार सवार डिवाइडर से टकरा जा रहा है। बुधवार की रात एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आसपास के लोगों ने शीशा तोड़कर कार सवार लोगों को निकाला। हादसे से कार सवार काफी सहमे रहे। नौसढ़ पुलिस से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित डिवाइडर को ठीक कराने की मांग पब्लिक कर रही है।

पांच दिनों में तीन एक्सीडेंट

वाराणसी रोड अंडर कंस्ट्रक्शन है। गोरखपुर से वाराणसी की तरफ जाते समय सड़क की शुरूआत में ही डिवाइडर टूटा हुआ है। गोरखपुर-वाराणसी रोड पर ट्रैफिक होने से आए दिन न कोई न कोई व्यक्ति एक्सीडेंट का शिकार हो रहा है। बुधवार की रात करीब नौ बजे एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट देखकर आसपास लोग पहुंचे। कार सवारों को बाहर निकाला। तब लेागों को राहत मिल सकेगी। इसके पूर्व भी कई घटनाएं हो चुकी है। लोगों का कहना है कि हफ्ते में चार-पांच कार सवार हादसे के शिकार होते हैं।

इस वजह से प्रॉब्लम

कोई रिफेलक्ेटर नहीं लगा हुआ है।

डिवाइडर का सरिया भी बाहर निकल गया है।

हाइवे पर अंधेरे में मुड़ने पर टूटा हुआ डिवाइडर नजर नहीं आता है।

आसपास अंधेरा होने से फोर व्हीलर सवार उसे देख नहीं पाते हैं।

बरसात को देखते हुए सड़कों पर रिफलेक्टर, डिवाइडर और मार्कर लगाने को लेकर संबंधित विभागों से बातचीत की जाएगी। ताकि समस्या को दूर किया जा सके।

एए अंसारी, इंस्पेक्टर ट्रैफिक

Posted By: Inextlive