आज इंडिपेंडेंस डे है. इसे लेकर लोगों में उत्साह है. रंग-बिरंगी लाइटों के साथ गोरखपुर के सरकारी और प्राइवेट संस्थान सजकर तैयार हैं. इससे आजादी की आभा हर ओर बिखर रही है. इधर इंडिपेंडेंस डे पर जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. सिटी से लेकर रूरल एरिया में प्रभात फेरी निकाली जानी है. सिटी से लेकर लेकर सरहद तक दुकानों पर तिरंगा सजाया गया. कलेक्ट्रेट विकास भवन पुलिस कार्यालय नगर पालिका वन विभाग रेलवे आदि प्रमुख कार्यालयों पर झालर लगाया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो).सिटी में युवक आजादी का जश्न मनाते नजर आए। बाइक और कार पर तिरंगा लगाए युवक भारत माता की जयघोष करते रहे। रामगढ़ताल, गोरखनाथ मंदिर आदि जगहों पर घूमते युवक तिरंगे के रंग में रंगे थे। किसी ने टीशर्ट पहनी थी तो कई हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे। पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर सघन चेङ्क्षकगइंडिपेंडेंस डे के मद्देनजर जिले की पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट है। रविवार को स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, बस अड्डा, होटल व माल में सुबह से लेकर रात तक अधिकारियों ने सघन चेङ्क्षकग की। संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तलाशी ली गई। सजकर तैयार रामगढ़ताल, आज गूंजेगा राष्ट्रगान-राष्ट्रीय गीत


रामगढ़ताल एरिया में इंडिपेंडेंस डे पर होने वाले राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत को लेकर जीडीए ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरा इलाका तिरंगों और गुब्बारों से सजाया गया है। एक लाख से ऊपर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जीडीए वीसी प्रेमरंजन सिंह ने रविवार शाम तैयारियों का जायजा लिया। जीडीए वीसी ने लोगों से अपील की है कि वे तिरंगा लेकर आएं। आयोजन को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है।समाचार विक्रेता संघ सुबह 11 बजे करेगा झंडारोहण

समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ पासवान उर्फ राम सिंह व महामंत्री राजकुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन स्थित सेंटर पर सुबह 11 बजे झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने समाचार पत्र विक्रेताओं से समय से पहुंचने की अपील की है।

Posted By: Inextlive