-डीएल और फिटनेस बनवाने के लिए लाइन में घंटों करना पड़ता है इंतजार

-अब एप्लिकेंट्स को नहीं लगना पडे़गा लाइन में

GORAKHPUR:

आरटीओ में डीएल और फिटनेस के लिए लंबी कतार में खड़े होने वाले अप्लिकेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अब आरटीओ टोकन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत अप्लिकेंट्स को टोकन दिया जाएगा। इस टोकन से वे लाइसेंस के अलावा फिटनेस सर्टिफिकेट भी बनवा सकेंगे। जिससे उन्हें घंटो लाइन में खड़े होने से निजात मिलेगी। पिछले दिनों आरटीओ का निरीक्षण करने पहुंचे अवस्थापना समिति के उप परिवहन आयुक्त राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि टोकन मैनेजमेंट सिस्टम से अप्लिकेंट्स को अब घंटो लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।

युनिफार्म में दिखेंगे आरटीओ कर्मी

अवस्थापना समिति टीम ने अफसरों को यह भी निर्देश दिया है कि ऑफिस के आस-पास एक्टिव दलाल इन पर नजर रखी जाएं जिससे कि वे किसी के साथ ठगी न कर पाएं तथा इन पर कठोर कार्रवाई की जाए। समिति ने पहचान के लिए आरटीओ के कर्मचारियों को यूनिफार्म में रहने का निर्देश दिया साथ ही उनके टेबल पर फोटो लगी नेम प्लेट लगाने की बात कही। जिससे कि पब्लिक आसानी से इंप्लाईज को चिंहित कर सकें।

Posted By: Inextlive