- थाईलैंड और नेपाल समेत 31 स्टेट से आए अप्लीकेशन

- गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए फॉरेन स्टूडेंट्स ने भी दिखाया इंटरेस्ट

- रोजगार परक पाठ्यक्रमों, अंतराष्ट्रीय फेलोशिप, स्पो‌र्ट्स फेलोशिप, पीडीएफ और जेआरएफ फेलोशिप के लिए बढ़ी लोकप्रियता

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में रोजगार परक कोर्स में एडमिशन के लिए फॉरेन स्टूडेंट्स ने भी इंटरेस्ट दिखाया है। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत तैयार किए गए कोर्सेज के साथ ही इंटरनेशनल फेलोशिप, स्पो‌र्ट्स फेलोशिप, पीडीएफ और जेआरएफ फेलोशिप की वजह से स्टूडेंट्स का खासा इंटरेस्ट बढ़ा है। यही वजह है कि गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट समेत सेल्फ फायनेंस कोर्सेज में 142 पाठ्यक्रों के लिए थाईलैंड, नेपाल समेत कुल 38 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के साथ-साथ देश के 31 स्टेट से 57500 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

चार हजार सीट के लिए 45 हजार आवेदन

यूजी के विभिन्न विषयों की गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 4022 सीट्स हैं। इनके लिए 45000 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। यानी एक सीट के लिए 12 से अधिक कैंडिडेट्स के बीच एडमिशन के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। जबकि पीजी के विभिन्न विषयों की 1905 सीटों पर 11000 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। यहां एक सीट पर पांच से अधिक कैंडिडेट्स में मुकाबला होगा। पहली बार यूनिवर्सिटी सेल्फ फायनेंस स्कीम के तहत शुरू किए गए बीटेक की चार ब्रांच में भी एडमिशन ले रही है। इसमें 300 सीट के लिए 2572, बीएससी एजी की 150 सीट के लिए 4000 कैंडिडेट्स, बीकॉम बैकिंग एंड इंश्योरेंस के लिए 900 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। खराब मौसम केबावजूद 26 अगस्त से शुरू हुई प्रवेश परीक्षा 2021-22 में बीएससी मैथ और बीएससी बॉयो की प्रवेश परीक्षा में कैंडिडेट्स की उपस्थिति 85-87 फीसदी तक रही है।

नेपाल और थाईलैंड से आए अप्लीकेशन

- नेपाल - 27

- थाईलैंड - 2

- एनआरआई - 9

नोट - इनमें बीटेक के लिए 2, बीए 1, बीबीए 1, बीकॉम 2, बीएससी एजी 13, बीएसएसी मैथ 2, एमए राजनीतिशास्त्र 1, एमए-एमएससी मैथ 1, एमएससी एजी 13, एमएससी बॉयोटेक 1, एमएड विषय के लिए एक इंटरनेशनल छात्र ने आवेदन किया है।

31 स्टेट से आए आवेदन

- उत्तर प्रदेश - 47580

- बिहार - 2875

- पश्चिम बंगाल - 54

- उत्तराखंड - 22

- आंध्र प्रदेश - 1

- अरुणाचल प्रदेश - 6

- असम - 9

- चंडीगढ़ - 3

- छत्तीसगढ़, दमन दीव - 1

- दिल्ली - 76

- गुजरात - 10

- हरियाणा - 31

- हिमांचल प्रदेश - 2

- जम्मु कश्मीर - 2

- झारखंड - 42

- कर्नाटक - 2

- केरला - 1

- मध्यप्रदेश - 45

- महाराष्ट्र - 11

- मणिपुर, मेघालय, मिजोरम - 2-2

- नागालैंड - 1

- ओडिसा - 6

- पुडुचेरी - 1

- पंजाब - 8

- राजस्थान - 54

- तमिलनाडु - 2

- तेलंगाना - 2

- त्रिपुरा -1

एक करोड़ की दी जाएगी श्रीगुरू गोरक्षनाथ स्पो‌र्ट्स फेलोशिप

यूनिवर्सिटी की ओर से इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स की नर्सरी को तैयार करने के लिए 100 प्लेयर्स को श्री गुरू गोरक्षनाथ स्पो‌र्ट्स फेलोशिप देने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत एक करोड़ के फंड की व्यवस्था की गई है। जिसके अंदर प्लेयर्स के रहने, खाने, फ्री ऑफ कॉस्ट एजुकेशन के साथ किट प्रदान की जाएगी। 14 खेलों के लिए 2 इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ उत्तर प्रदेश से 170, बिहार से 11 और पश्चिम बंगाल से 2 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें तीरंदाजी 1, एथलेटिक्स 19, बैडमिंटन 13, बॉस्केटबाल 14, क्रिकेट 26, फुटबॉल 19, हॉकी 6, जुडो 8, कबड्डी 16, खो खो 14, ताइक्वांडो 20, टेनिस 4, वॉलीबाल 18 और कुश्ती के लिए 5 प्लेयर्स ने आवेदन किया है।

Posted By: Inextlive