दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी और पीजी कोर्स के लिए काउंसिलिंग का कट ऑफ जारी कर दिया है. 10 सितंबर को बीसीए बीकॉम बीकॉम बैकिंग एंड इश्योरेंस का प्रवेश होगा. जबकि पीजी में कुछ विषयों का प्रवेश 11 सितंबर तो ज्यादातर पाठ्यक्रमों में प्रवेश 12 सितंबर को होगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कट ऑफ को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. साथ ही स्टूडेंट्स से अपील की है कि वेबसाइट पर कट ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे.


गोरखपुर (ब्यूरो).बीसीए(10 सितंबर)(10-5 बजे)ईडब्ल्यूएस- कैटेगरी रैंक 21 एवं 120 या अधिक माक्र्सजनरल कैटेगरी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पाल्य) कैटेगरी रैंक 1 एवं 66 या अधिक माक्र्सओबीसी कैटेगरी (शारीरिक रूप से दिव्यांग) कैटेगरी रैंक 1 एवं 100 या अधिक माक्र्सओबीसी कैटेगरी (कश्मीर विस्थापित) कैटेगरी रैंक 1 एवं 86 या अधिक माक्र्सएससी(शारीरिक रूप से दिव्यांग)- कैटेगरी रैंक 1 एवं 86 या अधिक माक्र्सबीकॉम(10 सितंबर)10-12 बजे- अनारक्षित, वेटिंग लिस्ट- 240 रैंक तक, ओपन रैंक 240 तक10-12 बजे- ओबीसी, वेटिंग लिस्ट- 284 रैंक तक, ओपन रैंक 659 तक10-12 बजे- ईडब्लूएस, वेटिंग लिस्ट- 103 रैंक तक, ओपन रैंक 843 तकबीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस)(10 सितंबर)11-2 बजे- एससी- 64 माक्र्स तक11-2 बजे- अनुसूचित जनजाति- सभी11-2 बजे- ईडब्लूएस- 90 माक्र्सएमए प्राचीन इतिहास(12 सितंबर)10-12 बजे- ओबीसी- मेन लिस्ट(118-96 माक्र्स) तक के छुटे कैंडिडेट्स10-12 बजे- एससी- मेन लिस्ट(118-70 माक्र्स) तक के छूटे कैंडिडेट्स


10-12 बजे- अनुसूचित जनजाति- सभी12:30-3 बजे- ओबीसी, वेटिंग लिस्ट 96-78 माक्र्स12:30-3 बजे- एससी, वेटिंग लिस्ट- 70-58 माक्र्स12:30-3 बजे- अनुसूचित जनजाति- सभी12:30-3 बजे- ईडब्ल्यूएस- सभी12:30-3 बजे- क्षैतिज आरक्षण- सभी12:30-3 बजे- कर्मचारी पाल्य- सभीएमएससी भौतिकी(12 सितंबर)(10-1 बजे)एससी- सभीशिक्षक/कर्मचारी पॉल्य- 68 या अधिक माक्र्सएमए संस्कृत, पीजी डिप्लोमा ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड (11-12 सितंबर)

सभी केटेगरी- सभी कैंडिडेट्सएलएलएम(12 सितंबर)10-11 बजे- अनारक्षित- 138 या इससे अधिक माक्र्सवेटिंग लिस्ट- 122 माक्र्स या इससे अधिक11-11:30 बजे- ईडब्ल्यूएस- 120 माक्र्स या इससे अधिक11-11:30 बजे- विशेष श्रेणी- कर्मचारी पाल्य, दिव्यांग, कश्मीर विस्थापित- समस्त कैंडिडेट्स11:30-12:30 बजे- ओबीसी- 128 या अधिक माक्र्स12:30-1:30 बजे- एससी- 104 माक्र्स या अधिकवेटिंग लिस्ट- 86 या अधिक माक्र्स2-2:30 बजे- अनुसचित जनजाति- समस्त कैंडिडेट्सबीबीए में अब 12 को काउंसिलिंगबीबीए में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग 12 को होगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कट ऑफ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।एमए हिंदी(12 सितंबर)10-1 बजे- ओबीसी, वेटिंग लिस्ट- 102 माक्र्स तक10-1 बजे- एससी, वेटिंग लिस्ट- 80 माक्र्स10-1 बजे- अनुसूचित जनजाति, वेटिंग लिस्ट- सभी10-1- ईडब्लूएस, वेटिंग लिस्ट- सभीएमए/एमएससी(रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन)(11-12 सितंबर)अनारक्षित/ईडब्लूएस/ओबीसी/एससी/एसटी- सभी कैंडिडेट्सपीजी डिप्लोमा(आपदा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन)(11-12 सितंबर)ईडब्लूएस- 96 से अधिकओबीसी-88 ये अधिकएससी- 82 से अधिकएमए मनोविज्ञान (12 सितंबर)ईडब्लूएस/ एससी/ अनुसूचित जनजाति- सभी कैंडिडेट्स

Posted By: Inextlive