दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्थापित पूर्वांचल बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर से अपने स्टार्टअप को प्रारंभ करने में युवा उद्यमियों ने गहन रुचि दिखाई है. इसके बाद से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आवेदन की समय सीमा को 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। विस्तृत जानकारी युवा उद्यमी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट 222.ddugu.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में युवा उद्यमियों ने फुड, आइटी, ड्रोन और फर्टिलाइजर के क्षेत्र में अपना-अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने में रुचि दिखाई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इंक्यूबेटर को सुचारू रूप से संचालन के लिए 1.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजने के साथ ही, 10 करोड़ का प्रस्ताव डीबीटी, 10 करोड़ का डीएसटी और 10 करोड़ का प्रस्ताव केंद्रीय कृषि मंत्रालय को प्रेषित किया है। यूनिवर्सिटी में उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एंटरप्रेन्योर और बिजनेस इंक्यूबेटर सेल की स्थापना की गई है। यह सेल आने वाले समय में स्टार्टअप को आकार देगा। इसके अंतर्गत 1000 स्टार्ट अप तैयार किए जाएंगे। अगले दो वर्षों में यूनिवर्सिटी अपने कैंपस में लगभग 100 स्टार्ट अप को बढ़ावा देगा। यूनिवर्सिटी की ओर से स्टार्ट को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय, स्थान और बुनियादी सहायता प्रदान किया जाएगा। कंपनियों के विकसित होने पर इन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। इंक्यूबेशन पीरियड (ऊष्मायन अवधि) के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से न्यूनतम शुल्क भी लिया जाएगा।यहां कर सकते हैं संपर्क
बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर से जुड़ी जानकारी एवं स्पष्टीकरण के लिए युवा उद्यमी picicddugu@gmail.càæm पर मेल कर सकते हैं। केंद्र की को-कोआर्डिनेटर डॉ। स्मृति मल्ल 9565746464 और राजन वालिया 9654381146 के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive