-डीडीयू में बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

-डेलीगेसी खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन चीफ गेस्ट रहे वीसी

GORAKHPUR: स्टूडेंट्स को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के नजरिए से बैडमिंटन के लिए वुडेन कोर्ट अवेलबल कराया जाएगा। खिलाडि़यों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए राष्ट्रीय स्तर का कोच नियुक्ति किया जाएगा। खेलों में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पो‌र्ट्स फेलोशिप शुरू किया जाएगी। यह जानकारी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सेंट्रल जोन डेलीगेसी की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते चीफ गेस्ट वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कही।

खेल भावना के लिए किया प्रोत्साहित

स्पेशल गेस्ट आईसीएचआर नई दिल्ली के सदस्य प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। डेलीगेसी के उपाध्यक्ष डॉ। सुधाकर लाल श्रीवास्तव ने बैडमिंटन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस का जन्म मध्यकाल में यूरोप में हुआ परंतु भारत में ही कर्जन के समय जो नियम कानून बने वो धीरे-धीरे 1934 तक ओलंपिक तक पहुंच गए। प्रोग्राम का संचालन डॉ। श्वेता तथा धन्यवाद ज्ञापन डेलीगेसी के कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में प्रो। गौर हरी बेहारा, प्रो। सुधीर कुमार श्रीवास्तव, रूपेश सुनीता मुर्म, डॉ। अमित उपाध्याय, दुर्गेश पाल, डॉ। अंजन लता, डॉ। महेंद्र कुमार सिंह, प्रो। चंद्र भूषण गुप्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive