सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम गोरखपुर पहुंचे. रविवार को महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 950 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सीएम रविवार की सुबह 9.30 बजे एमपी इंटर कॉलेज परिसर में ऑर्गनाइज महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद उनके लखनऊ जाने की संभावना है। वहां सर्वदलीय बैठक में शामिल हो सकते हैं। लखनऊ में बैठक करने के बाद सीएम वापस गोरखपुर आएंगे और दोपहर बाद तीन बजे से क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित महंत अवेद्यनाथ अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर चीफ गेस्ट उपस्थित रहेंगे। शाम चार बजे से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे सीएम गीता प्रेस में आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल होने जाएंगे। गोरखपुर के पहले सिक्सलेन फ्लाइओवर का शिलान्यास आज


सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम जिले के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। 2.2 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर ट्रांसपोर्टनगर से शुरू होकर पैडलेगंज की ओर अंतिम पेट्रोलपंप के पास तक बनेगा। देवरिया बाईपास को इससे 432 मीटर लंबे फोरलेन फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इन दोनों फलाईओवर पर 429 करोड़ 49 लाख 39 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सीएम करीब 950 करोड़ रुपए की चार विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। फ्लाईओवर बनने के बाद पैडलेगंज से ट्रांसपोर्टनगर तक लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा। सीएम द्वारा रामगढ़ताल परियोजना के अंतरिम मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। नौकायन से बनेगा फोर लेननौकायन से देवरिया बाईपास शिवमंदिर तक तथा नौकायन से वाणिज्यकर भवन को जोडऩे वाले मार्ग को दो लेन से चार लेन बनाया जाएगा। इसपर 67 करोड़ 34 लाख 88 हजार रुपए खर्च होंगे। इसी कार्यक्रम में देवरिया बाईपास मार्ग को चार लेन में चौड़ा करने के कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा। साढ़े नौ किलोमीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण कार्य पर 399 करोड़ 24 लाख रुपए खर्च होंगे। चौथी परियोजना जल निगम से जुड़ी है। राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्शन, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसपर 53 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। इसके तहत 10 एमएलडी का एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), 27 एमएलडी का मुख्य पंङ्क्षपग स्टेशन (एमपीएस) का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत राइङ्क्षजग मेन, बोल्डर पिङ्क्षचग से जुड़े कार्य होंगे। इस योजना से महेवा, रुस्तमपुर एवं महुईसुघरपुर वार्ड के नागरिकों को लाभ होगा। इन वार्डों से निकलने वाले सीवेज को शोधित कर नदी में गिराया जाएगा। इससे 40 हजार 501 लोग लाभान्वित होंगे। क्रेडिट डिपोजिट रेशियो बढ़ाने पर दिया जाए जोर : सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि क्रेडिट डिपॉजिट (सीडी) रेशियो बढ़ाने पर जोर दिया जाए। गोरखपुर का सीडी रेशियो 49 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश का औसत 52 प्रतिशत है। सीएम ने कहा कि सीडी रेशियो बढ़ाना जरूरी है। कमिश्नर, डीएम एवं सीईओ गीडा को इस संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गीडा लैंड बैंक बढ़ाने पर जोर दे। उन्होंने धुरियापार में अधिसूचित गांवों में जमीन का अधिग्रहण करने को कहा। जीडीए की ओर से नए गोरखपुर के प्रस्ताव को लेकर सीएम से चर्चा की गई। सीएम ने बड़ा कंवेंशन सेंटर बनाने की बात को फिर दोहराया। सीएम का कहना है कि ऐसा कंवेंशन सेंटर बनाया जाए, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार भी हो सकें। उन्हें बताया गया कि इसके लिए 25 से 30 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। सीएम ने कहा कि बड़े कंवेंशन सेंटर की यहां जरूरत है। कुछ योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। बैठक में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीईओ गीडा पवन अग्रवाल, जीडीए वीसी महेंद्र ङ्क्षसह तंवर आदि मौजूद रहे।

एमपी शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ आजमहाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का 90वां संस्थापक सप्ताह समारोह रविवार से शुरू होने जा रहा है। समारोह का शुभारंभ महाराणा प्रताप इंटर कालेज में सुबह साढ़े नौ बजे शोभा यात्रा के साथ होगा। शंख ध्वनि के बीच निकलने वाली शोभा यात्रा की सलामी बतौर चीफ गेस्ट पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया लेंगे। अध्यक्षता के लिए संरक्षक के तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों-कालेजों के 12 हजार विद्यार्थी और ढाई हजार शिक्षक-कर्मचारी शामिल होंगे। शोभा यात्रा महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मुख्य द्वार से होते हुए वीर बहादुर ङ्क्षसह तिराहे पर पहुचेगी। वहां से गणेश चौराहा और कचहरी चौराहा होते जिला परिषद रोड स्थित शताब्दी द्वार से पुन: इंटर कालेज में प्रवेश करेगी।

Posted By: Inextlive