- मदर्स डे पर सोशल मीडिया पर छाई रहीं मां

- स्कूल किड्स ने ऑनलाइन दिखाया अपना हुनर, स्कूल को भेजे पेंटिंग और ऑडियो

GORAKHPUR: सबसे पहले लूंगा मम्मी-डैडी का नाम, तेरी उंगली पकड़कर चला। ममता के आंगन में पला मां मेरी मां मैं तेरा लाडला ऐसे सॉन्ग गाकर सिटी के बच्चों ने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। स्कूल किड्स ने मां के लिए गाना गाकर रिकॉर्ड किया और उसे अपनी ऑनलाइन क्लास वाले व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया। एक से बढ़कर एक पेंटिंग भी बच्चों ने मां के लिए बनाई जिसे देखकर टीचर्स भी हैरान हो गए। सुबह-सुबह सभी बच्चों ने अपनी मम्मी का आशीर्वाद लिया। रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी मां की फोटो शेयर करता रहा। सोशल मीडिया पर दिनभर मदर्स डे सेलिब्रेशन का दौर चलता रहा।

स्कूलों के बच्चों ने बनाई पेंटिंग

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। बच्चों ने अपनी मां के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आलेख, कविता, साज-सजावट समेत कई अच्छी पेंटिंग्स बनाईं। प्रिंसिपल अपनीत गुप्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मातृ ऋण सबसे बडा ऋण है, जिस हम चाहकर भी नहीं उतार सकते। इसी तरह दिल्ली पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल एलिजाबेथ ने बताया कि मदर्स डे पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिकॉर्ड किए। बच्चों ने जो पेंटिंग बनाई, उसमें मां की ममता छलक रही थी। सभी बच्चों ने मदर्स डे उत्साह के साथ मनाया। इसी क्रम में शहर के कई स्कूल्स के बच्चों ने मां के लिए अपना स्पेशल टैलेंट दिखाया।

Posted By: Inextlive