कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिस तरह से लोगों में फस्र्ट और सेकेंड डोज के प्रति उत्साह था. वह उत्साह लोगों में बूस्टर डोज प्रिकॉशन डोज के प्रति नहीं दिख रहा है. इसलिए अभियान में प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों की रफ्तार धीमी है. जिले में प्रिकॉशन डोज लगवाने का लक्ष्य 2864547 है. जबकि लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख 65 हजार से अधिक लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है. प्रिकॉशन डोज की रफ्तार बढ़ाने अब संडे को मेगा कैंपेन चलेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).हेल्थ ऑफिसर्स के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज जरूरी है। यह डोज 15 जुलाई से सभी बूथों पर फ्री में लगाई जा रही है। इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर तक की है। इस दौरान यदि किसी भी व्यक्ति ने प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई तो उसे पेड बूस्टर डोज लगवानी पड़ेगी। जिले में करीब 26 लाख से अधिक लोगों को यह डोज अभी भी लगाई जाना बाकी है। यदि देखा जाए तो जिले में बूस्टर डोज का आंकड़ा अभी 20 परसेंट भी नहीं पहुंचा है। फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स के अलावा कोई भी बूस्टर डोज के लिए अब तक आगे नहीं आया है। 18 से 59 वर्ष के102 फीसदी लोगों ने पहली और 93.86 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज लगवा रखी हैं। जबकि 12 से 14 वर्ष के 64.29 फीसदी बच्चों ने पहली और 24.83 फीसदी बच्चों ने दूसरी डोज लगवाई हैं। इनकी रफ्तार भी बेहद धीमी है। फ्री प्रिकॉशन डोज के लिए लोग घरों से बाहर निकल कर नहीं आ रहे हैं। यह 30 सितंबर तक ही उपलब्ध है। इसके बाद से आप को पेड प्रिकॉशन डोज लेनी होगी। इसलिए नजदीकी बूथों पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाएं, जिससे आपकी प्रतिरोधक क्षमता बूस्ट हो जाए। डॉ। नंद लाल कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
मेगा कैंप के लिए गाइडलाइन जारी सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, अपर मुख्य सचिव स्तर के निर्देशों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रिकॉशन डोज की फ्री सुविधा के लिए मेगा कैंप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रविवार को लगेंगे। इनका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों और सम्मानित लोगों के जरिए कराया जाएगा और उनका टीका ड्यू रहने पर उन्हें भी वैक्सीन लगाएंगे। आयोजन में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर, निगरानी समितियों, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत फॉलोअप करते हुए पात्र लोगों को प्रेरित किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वॉक इन अपाइंटमेंट की सुविधा भी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive