- शहर की बिजली व्यवस्था दुरूस्त नहीं हुआ तो बिजली अफसर बोरिया बिस्तर बांध लें

- नगर विधायक ने मोहददीपुर स्थित सभागार में बिजली अफसरों के साथ की मीटिंग

GORAKHPUR: महानगर में बांस-बल्ली पर लटके जर्जर तारों को हटवाने के संबंध में नगर विधायक ने सोमवार को चीफ इंजीनियर सभागार में निगम के अधिकारियो संग बैठक की। कहा कि उनके मांग पर ऊर्जा मंत्री और पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन अरविंद कुमार ने 11 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए। बांस बल्ली हट जाने से बेहतर बिजली सप्लाई के साथ दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। कहा कि इंजन चलेगा तो उसका गेयर हम लगाएंगे। शहर की बिजली व्यवस्था दुरूस्त नहीं हुई और किसी भी अफसर की लापरवाही पाई गई तो वह अपना बोरिया बिस्तर तैयार कर लें। साथ ही कार्य की जानकारी होते ही इसकी जानकारी हमें जरूर होनी चाहिए। अन्यथा समझा जाएगा कि उस एरिया में काम नहीं हुआ है।

विधानसभा में उठाया था मुद्दा

नगर विधायक पिछले कई दिनों से बांस-बल्ली पर खतरनाक ढंग से लटके हुए तारों को हटवाने के लिए प्रयासरत थे। विधानसभा में विषय उठाने के बाद ऊर्जा मंत्री ने रू 1.83 करोड़ स्वीकृत किए थे लेकिन नगर विधायक ने इसे नाकाफी बताते हुए दोबारा विधानसभा में उठाया और ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की। ऊर्जा मंत्री ने डा अग्रवाल को आगणन तैयार करने के लिए कहा था। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता से इस प्रकरण की जानकारी ली। तत्काल इसकी रिपोर्ट तैयार कर लोगों को निजात दिलाने की योजना बनाने को कहा। अभियंताओं ने 299 स्थानों की सूची नगर विधायक को सौंपी थी। अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपए थी, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। नगर विधायक ने बताया कि नवम्बर के आसपास यह काम शुरू करा लिए जाएगा।

Posted By: Inextlive