खोराबार एरिया के रामगढ़ उर्फ रजही निवासी 70 वर्षीय रजवंती देवी की हत्या उसके पौत्र राजू निषाद ने ही जायदाद के लालच में की थी. उसने 30 मई की रात रजवंती का गला घोंट दिया था. 31 मई की सुबह उनकी लाश बिस्तर पर पड़ी थी. हाथ पर चाकू के वार के निशान भी थे. जांच में उसका नाम सामने आने पर पुलिस ने राजू को मंगलवार को बुढिय़ा माता मंदिर के पास से अरेस्ट कर लिया. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि खोराबार एरिया के रामगढ़ उर्फ रजहीं के रहने वाले फल्ली निषाद उर्फ रावण निषाद की पत्नी रजवंती देवी की लाश 31 मई की सुबह घर में बिस्तर में मिली थी। पूछताछ में जानकारी हुई उनकी पांच बेटियां और दो बेटा हैं। जिनमें एक बेटा रमेश और उसकी पत्नी रीता की करीब एक साल पहले करंट से मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे बेटे जवाहर की भी मौत हो चुकी है। घर में राजवंती और उनके पति फल्ली के अलावा बड़ी बहू तारा देवी, पौत्र राजू, राजकुमार और नातीन संजू रहते हैं। रजवंती के पास करीब एक बिगहा जमीन है। इसको लेकर परिवार में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। मैना ने लिखवा लिया था आठ डिसमिल जमीन
उनकी एक बेटी मैना देवी की शादी शहर के रुस्तमपुर एरिया में हुई थी। उसी बेटी ने रजवंती से 8 डिसमिल जमीन बैनामा करा लिया था। इसी बात को लेकर बहू और बेटियों से अक्सर लड़ाई होती रहती थी। पुलिस ने इस मामले में फल्ली निषाद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के आधार पर हत्या में रजवंती देवी के पौत्र राजू का नाम प्रकाश में आया। पूछताछ में उसने बताया संपत्ति के मामले को लेकर उसने अपनी दादी की हत्या की है। उसे डर था कि उसकी दादी जिंदा रही तो सारी सम्पत्ति उसके बुआ के नाम कर देंगी।एक सप्ताह पहले हुआ था विवादएसपी सिटी ने बताया कि एक सप्ताह पहले जमीन बैनामा करने को लेकर रजवंती का उसकी अन्य बेटियों से विवाद हुआ था। जिससे हत्या के बाद पुलिस को पहले उनपर शक हुआ, लेकिन उनका रोल नहीं मिला। दो अन्य ने भी हत्या में दिया है साथपुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी राजू ने बताया कि हत्या में उसका साथ दो अन्य लोगों एक बहनोई और एक दोस्त ने दिया है। राजू की फोन पर हत्या वाले रात उनसे बात हुई है। पुलिस उन दोनों के भूमिका की जांच कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि राजू का मोबाइल बरामद हुआ है। जिससे अन्य लोगों से बात हुई है। हत्या मे उनके भूमिका की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive