पुलिस का नाम आते ही आपके मन में थाना केस गोली काउंटर हाफ एनकाउंटर का ख्याल आने लगता है लेकिन गोरखपुर पुलिस इससे इतर भी अपनी नेकनीयत से पब्लिक का दिल जीत रही है. पुलिस का काम होता है पब्लिक की सुरक्षा करना और शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए चाक चौबंद करना. इसके अलावा भी पुलिस पब्लिक की व्यक्तिगत प्रॉब्लम्स में आधी रात उनकी मदद कर अपना विश्वास और मजबूत कर रही है. ऐसे कई केसेज आए हैं जिसमें पुलिस ने डयूटी नहीं बल्कि दरियादिली दिखाकर पब्लिक का दिल जीता है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर पुलिस के कई कांस्टेबल ने मिलकर एक टीम बनाई है, जिसका नाम रक्तवीर रखा है। इस टीम में कई थानों और लाइन में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। इन्होंने एक गु्रप भी बनाया है, जिसपर ये टीम आपस में जुड़ी है। इस टीम को आपात स्थिति में दिन या देर रात जब भी कॉल आती है। ये अपना ब्लड देकर लोगों की मदद करते हैं। यही नहीं और लोगों को इसके लिए अवेयर भी करते हैं। केस 1ब्लड देकर बचाई जान


मेडिकल कॉलेज में मरीज लक्ष्मी एडमिट थी। रात में इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए 1 युनिट बी निगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी। गोरखपुर के किसी भी ब्लड बैंक में ये खून नहीं मिल रहा था। मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर सुरेश सिंह के माध्यम से कांस्टेबल शिवाम्बुज पटेल को पता चला। शिवांबुज पटेल ने रात दस बजे वहां पहुंचकर ब्लड दिया। समय से ब्लड मिलने के कारण मरीज की जान बचाई जा सकी। केस 2बिहार से आई मां को बेटे से मिलाया

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नवनीत कुमार का 14 साल का बेटा उत्सव कुमार 18 सितंबर को अंजाने में ट्रेन में चढ़कर गोरखपुर पहुंच गया। कुछ लोगों ने भटकते बच्चे को देखकर एयरफोर्स चौकी इंचार्ज सुनीता सिंह को जानकारी दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज सुनिता सिंह ने बच्चे के परिवार से सम्पर्क कर, उन्हें गोरखपुर बुलाया। गोरखपुर आए परिजन बच्चे से लिपटकर रोने लगे और पुलिस टीम को उन्होंने सराहना की।केस 3एक घंटे में खोज दिया सिंगर का मोबाइलबेतियाहाता में गायक पंडित कृपा शंकर पाण्डेय का मोबाइल ई रिक्शा में छूट गया था। उन्होंने यह जानकारी बेतियाहाता चौकी में दी। उन्हें ये भी उम्मीद थी कि अब मोबाइल कभी नहीं मिलेगा। लेकिन पुलिस ने एक घंटे में उनका मोबाइल खोजकर उन्हें सौंप दिया। केस 4कटोरा छीनकर नन्हें बच्चों को दीं किताबगोरखपुर में बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और नशे के विरूद्ध एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम अच्छा काम कर रही है। टीम द्वारा सड़कों पर भीख मांग रहे बच्चों के हाथों से कटोरा छीनकर उन्हें किताब, कॉपी और पेन-पेंसिल अवेलबल करा रही है।

Posted By: Inextlive