गोरखपुर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत गुआक्टा ने बुधवार को भी प्रदर्शन किया. इस दौरान नाटकीय ढंग से प्रशासनिक भवन के कई कमरों में जाकर यह जानने की कोशिश की कि वीसी की अनुपस्थिति में उनके चार्ज पर कौन हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रशासनिक भवन के नीचे जमकर प्रदर्शन किया। डीडीयू प्रशासन द्वारा गुआक्टा की सभी मांगें माने जाने के दावे को झूठ करार दिया। डीडीयू से सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (गुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ। केडी तिवारी, महामंत्री डॉ। धीरेन्द्र सिंह, डॉ। अनूप श्रीवास्तव, डॉ। लोकेश त्रिपाठी, डॉ। रविन्द्र गौतम के नेतृत्व में शिक्षकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासनिक भवन पहुंचकर वीसी कार्यालय का घेराव किया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद शिक्षक इस घोषणा के साथ वापस लौटे कि डॉ। केडी तिवारी व धीरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी मांगें माने जाने की अफवाह फैलाकर शिक्षकों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि वीसी जब भी गोरखपुर में होंगे, उनका घेराव किया जाएगा।ये हैं प्रमुख मांगे
आरोप लगाया कि स्नातक शिक्षकों को शोध कराने की सुविधा, नवनियुक्त शिक्षकों को शोध के समय अवकाश से मुक्ति, प्रोफेसर पद नाम के लिए विषय विशेषज्ञ को नामित करने संबंधित पत्रावली 6-6 महीने से वीसी के समक्ष पड़ी हुई हैं लेकिन उस पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। करीब चार वर्ष से कॉलेजों के नोडल और परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान लंबित है। इस वर्ष भी परीक्षाएं संपन्न होने के करीब हैं लेकिन भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने दोहराया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं से विरत रहेंगे।डीडीयू की समस्याएं भी उठाई गुआक्टा ने डीडीयू की समस्याएं उठाते हुए आरोप लगाया कि कई चहेतों को कई-कई महत्वपूर्ण प्रशासकीय पद दिए गए हैं जो विश्वविद्यालय एक्ट की धारा 34 का उल्लंघन है। डीडीयू में प्रायोगिक उपकरण व सामग्री के अभाव में बिना प्रयोगात्मक कार्य के प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं।ये रहे मौजूद प्रदर्शन में डॉ। बीपी पांडेय, डॉ। रविंद्र उपाध्याय, डॉ। निरंकार त्रिपाठी, डॉ। कुलदीप द्विवेदी, डॉ। मनोज श्रीवास्तव, डॉ। सीओ सैमुअल, संतोष कुमार, डॉ। राकेश ओझा, डॉ। शैलेंद्र राव, डॉ। तुलिका पांडेय, प्रभा सिंह, सीमा हिमानी, डॉ। सूरज गुप्ता, रविंद्र कुमार, डॉ। रामचेत यादव, डॉ। सीपी गुप्ता, डॉ। राजेश तिवारी, डॉ। देवेंद्र मिश्र, डॉ। महेंद्र मिश्र, डॉ। अनंत कीर्ति तिवारी, डॉ। सुशील राय, एमआरपी सिंह, शिशिर पांडेय, डॉ। निखिल कुमार, कुलदीप द्विवेदी, डॉ। बृजेश सिंह, सनोज कुमार, डॉ। देवेन्द्र मिश्र, डॉ। कमलेश नारायण मिश्र आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive