- एडीजी का निर्देश- पाक्सो एक्ट में दर्ज केस का त्वरित कार्रवाई करके पूरी करें विवेचना

- जोन भर के पुलिस अधिकारियों को जारी की गई गाइड लाइन

यूपी गवर्नमेंट ने रेप और पाक्सो एक्ट के मामलों में सभी जिला न्यायालयों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने का निर्देश देने का अनुरोध प्रयागराज हाईकोर्ट से किया है। इसलिए जोन में महिलाओं के साथ होने वाले क्राइम में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज होगी। एडीजी जोन ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। एडीजी जोन ने कहा है कि रेप, छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर अपराधों में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सूचना मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को अरेस्ट करें। उनके खिलाफ साइंटिफिक इविडेंस कलेक्ट कर अविलंब चार्जशीट कोर्ट में फाइल की जाए। चार्जशीट फाइल करने के साथ-साथ कोर्ट में आरोपियों को सजा दिलाने की पैरवी तेज कर दें। एक जनवरी से लेकर 30 सितंबर तक गोरखपुर जिले में कुल 125 पाक्सो एक्ट के मामले में दर्ज किए गए थे। 33 रेप के मामलों में पाक्सो लगाया गया है। एडीजी ने कहा है कि सभी मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है।

225 आरोपित, सात की नामजदगी मिली गलत

जिले में भी रेप, छेड़छाड़ सहित अन्य मामलों में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिले में 30 सितंबर तक पाक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसस) के 125 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें सभी मुकदमों में 225 अभियुक्त नामजद किए गए, जिनमें सात की नामजदगी गलत पाई गई। इनमें कुल 84 मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 38 केसेज की विवेचना जारी है, जबकि 95 मामलों में कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। हालांकि गोरखपुर में दर्ज मुकदमों में किसी अभियुक्त के खिलाफ गुंडा, गैंगेस्टर और एनएसए की कार्रवाई नहीं हो सकी है। अक्टूबर में पुलिस ने रेप, छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के सात मामलों में आठ आरोपियों को अरेस्ट ि1कया है।

गोरखपुर में दर्ज मामले

रेप और पाक्सो एक्ट

कुल केस 33

नामजद किए अभियुक्त 46

गिरफ्तार किए गए आरोपित 42

चार्जशीट दाखिल 30

सभी पाक्सो एक्ट

कुल केस 125

नामजद आरोपी 225

गलत नामजदगी 07

गिरफ्तार आरोपित 118

कोर्ट में हाजिर 10

चार्जशीट फाइल 84

रेंज के जिलों में दर्ज मामले

जिला रेप और पाक्सो कुल पाक्सो एक्ट

देवरिया 18 21

गोरखपुर 33 125

कुशीनगर 18 55

महराजगंज 34 219

कुल 103 420

नोट: आंकड़े एक जनवरी 2020 से लेकर 30 सितंबर 2020 तक के हैं।

हाल के दिनों में हुई कार्रवाई

11 अक्टूबर 2020: बेलीपार एरिया में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मारपीट में आरोपित इंद्रेश चौहान अरेस्ट।

08 अक्टूबर 2020: गोला एरिया में छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप में पुलिस ने मंतोष कुमार को पकड़ा।

08 अक्टूबर 2020: किशोरी का अपहरण कर रेप, मारपीट और पाक्सो एक्ट के मामले में आरोपित राकेश अरेस्ट।

08 अक्टूबर 2020: कोतवाली एरिया के जगरनाथपुर में किशोरी से मारपीट, बदसलूकी में आरोपित अरेस्ट

08 अक्टूबर 2020: बेलघाट एरिया में किशोरी से छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में पुलिस ने सदरे आलम सहित दो को अरेस्ट किया।

07 अक्टूबर 2020: रामगढ़ताल एरिया में छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट में पुलिस ने आरोपित सूरज को पकड़ा।

05 अक्टूबर 2020: गगहा एरिया में नाबालिग से रेप, जानमाल की धमकी, पाक्सो एक्ट में नाबालिग आरोपित अरेस्ट।

वर्जन

रेप, छेड़छाड़ और पॉक्सो के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर अविलंब कार्रवाई की समीक्षा नियमित की जा रही है। जोन के सभी जिलों में ऐसे सभी गंभीर प्रकरणों में चार्जशीट फाइल करके अभियुक्तों को सजा दिलाने की पैरवी कोर्ट में पुलिस करेगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेप, पाक्सो के मामलों में पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है।

दावा शेरपा, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive