जिले के हज यात्रियों को मियां बाज़ार स्थित मियां साहब इमामबाड़ा में गुरुवार को तहरीक दावते इस्लामी इंडिया की ओर से अंतिम चरण की हज ट्रेनिंग दी गई. हज के फराइज हज के पांच अहम दिन व हज का अमली तरीका बताया गया. ट्रेनिंग के दौरान तल्बिया यानी लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक का अभ्यास जारी रहा. थ्रीडी एनिमेटेड वीडियो एलईडी व अन्य तरीकों से हज ट्रेनिंग दी गई.


गोरखपुर (ब्यूरो).ट्रेनिंग के अंत में सलातो-सलाम पढ़कर एक व नेक बनने की दुआ की गई। हज पर लिखी किताब रफीकुल हरमैन तोहफे के तौर पर हज यात्रियों को दी गई। हज पर ले जाए जाने वाले सामानों की लिस्ट भी दी गई। ट्रेनिंग में मौलाना रजाउल मुस्तफा मदनी, आदिल अत्तारी, मुख्तार अहमद कुरैशी, जुबैदा खातून, वसीउल्लाह अत्तारी, शहजाद अत्तारी, मो। फरहान अत्तारी, मो। शम्स, मो। खुर्शीद, सलीम अत्तारी, मो। सारिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।हज यात्री आज लगवाए वैक्सीन खादिम उल हुज्जाज कमेटी की ओर से हज यात्रियों के लिए शुक्रवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना स्टेशन रोड स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग व वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। मास्टर ट्रेनर हज फरीदउददीन अहमद ने सभी हज यात्रियों से अपील की है कि वह फ्लाइट से 72 घंटे पहले हज हाउस लखनऊ पहुंचकर आरटीपीसीआर की जांच करावाएं। साथ हद दूसरे दिन बुकिंग भी वहीं पर करवाना होगा।

Posted By: Inextlive