GORAKHPUR:

दिल्ली में एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से जिले में होम डिलीवरी में लगे कर्मियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सामान लेकर भेजा जाएगा। जिला प्रशासन व हेल्थ डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम की ओर से थर्मल स्कैनिंग शुरू भी कर दी गई है। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से डिलीवरी ब्वॉयज पर पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए रोजमर्रा के सामानों की होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है। सब्जी, दवा या अन्य जरूरी सामान होम डिलीवरी कराया जा रहा है। लेकिन दिल्ली में पिज्जा ब्वॉय को कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉयज को सैनिटाइज होने के बाद ही सामान ले जाना चाहिए। मास्क, ग्लब्स के साथ इनके हेल्थ का भी चेकअप कराया जाए।

वर्जन

पहले से सतर्कता बरती जा रही है। वेंडर्स अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। सभी को हैंड सैनिटाइजर दिए गए हैं। इसके अलावा इन पर पैनी नजर रखी जा रही है।

गौरव सिंह सोंगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

Posted By: Inextlive