- डब्लूएचओ और पाथ के सहयोग से ऑर्गनाइज हुई वर्चुअल वर्कशॉप

- 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान के दौरान आशा ढूढेंगी बुखार के मरीज

GORAKHPUR:

जिले में प्रस्तावित दस्तक अभियान के दौरान कालाजार के मरीज भी चिन्हित किए जाएंगे। मलेरिया व वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व अपर निदेशक डॉ। बिंदु प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश पर इस संबंध में मंगलवार को राज्य स्तरीय वर्चुअल वर्कशॉप का आोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बीमारी और दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

12 से 25 जुलाई तक चलेगा अभियान

डब्लूएचओ के तकनीकी सहयोग से ऑर्गनाइज हुई वर्कशॉप में बताया गया कि दो हफ्ते से ज्यादा बुखार वाले कालाजार के संभावित मरीजों की जांच अवश्य कराई जाए। जिले में 12 से 25 जुलाई तक प्रस्तावित दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता को बुखार के मरीज को ही चिन्हित करना है। विषय विशेषज्ञ तनुज शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए तकनीकी फार्मेट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कालाजार के मरीज भी होंगे चिन्हित

गोरखपुर के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ। एके पांडेय ने बताया कि अभी तक दस्तक कार्यक्रम के दौरान सिर्फ कोविड, जेई-एईएस, टीबी रोगियों और कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने का दिशा-निर्देश था। अब तय हुआ है कि कालाजार के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिलों में इसके मरीजों को भी चिन्हित किया जाए।

Posted By: Inextlive