- हेल्थ सर्विसेज और कार्यक्रमों की गुणवत्ता बनाने में अव्वल

- बसंतपुर को यूपीएचसी कैटेगरी में एनक्वास दिलवाने में योगदान के लिए 58 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

GORAKHPUR: तमाम चुनौतियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र ने जो प्रदर्शन किया है, वह बाकी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी अनुकरणीय है। यह बातें एडी हेल्थ डॉ। रमेश गोयल ने कहीं। बसंतपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र को प्रदेश में सबसे पहले यूपीएचसी कैटेगरी में एनक्वास सर्टिफिकेशन दिलवाने में योगदान देने वाले 58 लोगों को सम्मानित करने के बाद प्रेरणा श्री सभागार में उन्होंने बुधवार को सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बातें कही। इस अवसर पर सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोविड काल में भी पूरी तन्मयता से स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य किया है। उन्होंने जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि सभी लोग स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बनाये रखें ताकि पूरा जिला एनक्वास का सम्मान पा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों समेत यूएनडीपीए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर, यूपीटीएसयू, पीएसआई और विश फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

1200 बिंदुओं पर हुआ था मूल्यांकन

सीएमओ ने बताया कि जनवरी 2020 में ही बसंतपुर को एनक्वास सर्टिफिकेशन मिल गया था, लेकिन कोविड के कारण सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो सका। वर्ष 2019 में 27 और 28 नवम्बर को भारत सरकार की टीम ने 1200 बिंदुओं पर इस यूपीएचसी का मूल्यांकन किया था। मूल्यांकन में 95.4 फीसदी अंकों के साथ इस यूपीएचसी को एनक्वास का सर्टिफिकेशन मिला। इस पुरस्कार को दिलाने में सबसे अहम भूमिका नोडल अधिकारी तत्कालीन सीएमओ डॉ। एसके तिवारी, तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉ। आईवी विश्वकर्मा, वर्तमान नोडल अधिकारी डॉ। नंद कुमार, डॉ। नीरज कुमार पांडेय, मंडल कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) अरविंद पांडेय, मंडलीय कंसल्टेंट डॉ। प्रीती सिंह, डॉ। जसवंत मल्ल समेत मंडलीय टीम, जिला समन्वयक सुरेश सिंह चौहान समेत जिला स्तरीय टीम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। पल्लवी श्रीवास्तव और उनकी टीम एवं जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ। मुस्तफा खान समेत सहयोगी पार्टनर संस्थाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की रही है। ऐसे कुल 58 लोगों को सम्मानित किया गया है। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के नोडल अधिकारी डॉ। नंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि बसंतपुर को मिला एनक्वास, वहां के टीम भावना की देन है। यह एक मात्र प्रदेश की ऐसी यूपीएचसी है जिसे यह सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम का संचालन जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ। मुस्तफा खान ने किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive