- भोर से सुबह तक झमाझम बरसे बदरा

- दिन भर चला बूंदाबांदी का सिलसिला

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक का दौर बदस्तूर जारी है। सुबह से शाम परेशान करने वाली है। पिछले दो दिनों से परेशान कर रहा मौसम का मिजाज रविवार को बिल्कुल बदल गया। मौसम के यू-टर्न से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर रिमझिम बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। मौसम में आए इस बदलाव की वजह से टेंप्रेचर में भी गिरावट देखने को मिली। महज 4 घंटे में करीब 41.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में अभी बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

नॉर्मल से 5 डिग्री कम रहा मैक्सिमम

मौसम का रुख बदलने से लोगों को रविवार काफी राहत मिली। लगातार बारिश होने का असर टेंप्रेचर पर भी देखने को मिला। बारिश की वजह से जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह नॉर्मल से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी नॉर्मल से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। भोर चार बजे से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और यह दोपहर तक चलता रहा। रुक-रुककर हुई बारिश से लोगों को तीन-चार दिन बाद जाकर राहत मिल सकी।

Posted By: Inextlive