- दोपहर में झमाझम हुई बरसात ने उमस से दिलाई निजात

- इसके बाद बदली और रिमझिम बारिश से रही राहत

काफी दिनों से लोगों को परेशान करने के बाद मौसम का मिजाज मंगलवार को बदल गया। सुबह से हल्की धूप खिलने के बाद दोपहर में बदली छाई और देखते ही देखते झमाझम बरसात होने लगी। मौसम के इस तेवर से लोगों को काफी राहत मिली, वहीं टेंप्रेचर में भी हल्की सी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना है। टेंप्रेचर में कोई खास उठा-पटक देखने को नहीं मिलेगी और मैक्सिमम टेंप्रेचर 31 से 33 और मिनिमम टेंप्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

दोपहर में झमाझम बरसात

मौसम का तेवर सुबह से ही थोड़ा राहत भरा था, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने बिल्कुल यू-टर्न ले लिया। करीब 12 बजे घने बादल छा गए और इसके कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब 40 मिनट हुई बरसात के बाद मौसम काफी खुशगवार हो गया। मौसम के इस तेवर का असर यह रहा कि मैक्सिमम टेंप्रेचर में थोड़ा गिरावट देखने को मिली, यह 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहा। ह्यूमिडिटी 85 परसेंट रिकॉर्ड की गई।

Posted By: Inextlive