- तेज धूप की वजह से बढ़ी लोगों की परेशानी

- सुबह में तेज बारिश के बाद रास्ते बने मुसीबत

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सुबह से शाम तक मौसम के कई रंग नजर आ रहे हैं। मंगलवार को भी मौसम के कई तेवर नजर आए। सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन देखते ही देखते फिर घने बादल छा गए। कुछ देर बाद घंघोर बरसात हुई, तो वहीं फिर तेज धूप से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा। मौसम के इस तेवर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम का यह तेवर यूं ही जारी रहेगा। टेंप्रेचर में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश, धूप, गर्मी और उसम के साथ बदली के रंग भी लोगों को देखने को मिलेंगे।

44.2 एमएम बारिश हुई रिकॉर्ड

गोरखपुर में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। इससे लोगों को काफी राहत भी मिली है, तो वहीं सड़कों पर पानी लगने की वजह से आफत का सामना भी करना पड़ रहा है। मंगलवार सुबह 8.30 तक 44.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद भी बदरा खूब बरसे। मौसम की इस उठा-पटक के बीच मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 25.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। ह्यूमिडिटी 71 से 87 परसेंट के बीच रही।

Posted By: Inextlive