- नमी का साथ पाकर कांटे की तरह चुभी धूप, बढ़ा हीट इंडेक्स

- 35 डिग्री सेल्सियस तापमान पर हुआ 45 डिग्री का अहसास

आसमान में जमे बादलों की खामोशी के बीच रह-रहकर निकली धूप के चलते शनिवार को गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में उमस भरी भीषण गर्मी पड़ी। धूप जब भी निकली, कांटे की तरह चुभी। धूप, नमी और बादलों की जिद्दोजहद ने हीट इंडेक्स को बढ़ा दिया, जिसके चलते 35 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम तापमान पर लोगों को 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी का अहसास हुआ। गर्मी से बेहाल लोग रह-रह कर बारिश के लिए बादलों को निहारते रहे।

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय का पूर्वानुमान कुछ हद तक राहत देने वाला है। उनके मुताबिक बारिश की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो चुकी हैं। रविवार से लगातार तीन दिन तक रुक-रुक कर मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि न्यूनतम तापमान भी औसत से करीब ढाई डिग्री सेल्सियस अधिक है। जुलाई में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए, जबकि बीते दिन 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। ऐसे में रात भी काफी गर्म हो गई।

Posted By: Inextlive