- दोपहर बाद धूप खिलने से बढ़ी लोगों की मुश्किल

- उमस की वजह से हुआ गर्मी में इजाफा

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक का दौर बदस्तूर जारी है। मंगलवार को भी मौसम के कई रंग देखने को मिले। जहां सुबह बूंदा-बांदी हुई, तो वहीं दिन भर बदली छाई रही। दोपहर बाद धूप खिल गई। मौसम के इस तेवर की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो अभी भी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले दिनों में बदली रहेगी, वहीं एक-दो स्पेल बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

4.6 एमएम हुई बारिश

मौसम की उठा-पटक का दौर सुबह से ही चल रहा है। तेज धूप परेशान कर रही है, तो वहीं बदली राहत दे रही है। भोर में बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम से लोगों से कुछ राहत मिली। इसके बाद सुबह भी बदली छाई रही। इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। इस बीच दोपहर में तेज धूप खिल गई। देर शाम तक सूरज चमकता रहा, जिसकी वजह से उमस में इजाफा हो गया। सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक के बीच में 4.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसकी वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Posted By: Inextlive