-लगातार बदलता जा रहा है मौसम का मिजाज

-लोग मौसम के रुख से परेशान, एक-दो बार हल्की फुल्की बारिश की उम्मीद

मौसम का रुख लगातार चेंज हो रहा है। कभी तेज धूप, कभी बदली, तो कभी बूंदाबांदी से लोग दो-चार हो रहे हैं। रोजाना मौसम का मिजाज दिन में कई बार बदल जा रहा है। यह सितम अभी आगे भी यूं ही जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ऐसी ही उठा-पटक की संभावना जताई है। जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में धूप खिलेगी और कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी की भी उम्मीद है। टेंप्रेचर में इजाफा होगा, जिससे गर्मी और उमस थोड़ा बढ़ेगी। 20 और 21 अगस्त को मौसम आमतौर पर साफ रहेगा।

सुबह से ही निकली तेज धूप

मौसम का मिजाज मंगलवार सुबह से ही सख्त हो गया। तेज धूप खिली, जिसकी वजह से सुबह से ही गर्मी और उमस ने सताना शुरू कर दिया। दिन चढ़ने के साथ ही मुसीबत बढ़ती चली गई और तेज धूप ने लोगों के पसीने निकाल दिए। मौसम के इस तेवर की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 34.4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। यह नॉर्मल से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मिनिमम टेंप्रेचर भी 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। ह्यूमिडिटी सुबह में 85 परसेंट तो शाम में 66 परसेंट रही। 23 और 24 अगस्त को मौसम विभाग ने कुछ बारिश और बदली की उम्मीद जताई है।

Posted By: Inextlive