- सुबह से शाम तक परेशान करता रहा मौसम का मिजाज

- गर्मी और उमस ने बढ़ाई परेशानी

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज लगातार उठा-पटक मचाए हुए है। सुबह और शाम थोड़ा परेशान करने वाली है, वहीं दिन में तेज धूप भी मुसीबत में इजाफा कर रही है। मंगलवार को भी लोगों को गर्मी और उसम की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम का यह रुख यूं ही जारी रहेगा। सुबह और शाम में कुछ राहत रहेगी, लेकिन दिन में धूप थोड़ा परेशानी बढ़ाएगी। इस दौरान टेंप्रेचर में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

तेज धूप ने बढ़ाई उमस

मौसम का मिजाज लगातार सख्त बना हुआ है। सुबह और शाम कोहरा नजर आने लगा है, तो वहीं इसकी वजह से ह्यूमिडिटी भी परेशान करने लगी है। तेज धूप की वजह से उमस में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को मौसम के तेवर सख्त रहे। दिन में बाहर निकलने वालों के खूब पसीने छूटे। मौसम के इस रुख की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर 34.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ह्यूमिडिटी भी 67 से 72 परसेंट तक के बीच रही।

Posted By: Inextlive