भालोटिया मार्केट के पास शाम 7 बजे हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। बाजार बंद होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाजार में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का मामला लंबे समय से लंबित है। तार टूटने से बाजार के आस पास के इलाकों में आपूर्ति गुल हो गई। भालोटिया मार्केट में दवाओं को लेकर ट्रक अंदर जा रहा थी। इसी बीच ऊपर झूल रहा तार ट्रक के ऊपरी हिस्से में फंसकर टूट गया। तार खिंचने से भालोटिया के अलावा थोड़ी थोड़ी दूर पर दो से तीन जगह टूट गया। दवा विक्रेता समिति महामंत्री आलोक चौरसिया ने इसकी सूचना बिजली निगम के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर निगम की पहंची टीम ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि निगम के अधिकारियों से कई बार अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाने की अपील की जा चुकी है। लेकिन इसे नहीं कराया जा सका है। गनीमत है कि तार टूटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जेई गोलघर कैलाश प्रसाद ने बताया कि तार टूटने पर लाइन मैनों की टीम लगाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। कई दो तीन जगह तार टूटने की शिकायत मिली थी। भालोटिया बाजार की आपूर्ति बंद कर बाकी आपूर्ति शुरू कर दी गई।

Posted By: Inextlive