GORAKHPUR:

होली के मौके पर गोरखपुराइट्स ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी ने एकजुट होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एंज्वॉय किया। बता दें, सुबह से ही सिटी के विभिन्न एरियाज में सभी वर्ग के लोग होली पर्व में अलग - अलग रंग में नजर आए। आजाद नगर के रहने वाले आशुतोष व दीपिका बताते हैं कि वे होली को धूमधाम से सेलिब्रेट किए। इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखे थे। शाम चार बजे के बाद एक - दूसरे के घर जाकर अबीर गुलाल लगाने के साथ-साथ मीठे पकवान का सेवन किया। गोजिया, नमकीन, दही बड़ा, गुलाब जामुन आदि मिष्ठान से मिलन करने वालों का मुंह मीठा करवाया। जो देर रात तक चलता रहा। पिछले कई साल से होली पर्व को धूमधाम से मना रहे डॉ। सुरेश द्विवेदी बताते है कि होली पर्व अबीर गुलाल लगाकर प्रेम भाईचारे का संदेश देता है। इसी क्रम में भारतीय विद्वत महासंघ की तरफ से होली मिलन एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष पं। रविंद्रनाथ मिश्र ने किया और संचालन महासंघ के महामंत्री पं। बृजेश पांडेय ज्योतिषाचार्य ने किया। इस मौके पर अबीर गुलाल लगाकर अभिवादन किया गया। बैठक समारोह में मुख्य रूप से पं। कलाधर पौडयाल, पं। राजेश मिश्र, डॉ। अरविंद चतुर्वेदी, अश्वनी त्रिपाठी, रविंद्र प्रताप मिश्र, वैद्यनाथ मिश्र, नागेंद्र मिश्र, डॉ। रोहित मिश्र, दीप नारायण मिश्र समेत कई अन्य पंडित उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive