-कोरोना के तेजी के साथ बढ़ते मामले को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने गोरखपुराइट्स से की अपील

GORAKHPUR: होली पर गोरखपुराइट्स के बीच उत्साह है। मगर देश भर में कोरोना तेजी के साथ पांव भी पसारने लगा है। इसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट भी लोगों से अब रंगों के पर्व होली पर 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी' के नियमों का पालन करते हुए होली मनाने की अपील कर रहा है। केमिकल रंग के इस्तेमाल से परहेज करने के साथ ही रंगों से गीले बदन पर अल्ट्रा वायलेट किरणों से दूरी बनाए जाने के सुझाव भी दिए जा रहे हैं।

एक दूसरे के गले मिलने से बचे

गोरखपुर में कोरोना के तेजी के साथ मामले बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में जहां एक दूसरे गले मिलकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया जाता है। कोशिश करें कि एक दूसरे के गले लगने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार-वंदन से मेहमानों का स्वागत करे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से लोग अपने घर भी ट्रेन, फ्लाइट और बस से आ रहे हैं, जहां तक संभव हो रहा है इन स्टेशनों पर एंटी-जेन टेस्ट भी कराए जा रहे हैं। लेकिन पर्व करीब है और रंगों के इस पर्व पर एक दूसरे शारीरिक दूरी बनाना भी बेहद जरूरी है।

वहीं रंगों के इस्तेमाल को लेकर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ। नवीन वर्मा बताते हैं कि ।

-स्कीन पर कलर लगने से पहले म्वॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

- आंखों को बचाएं,

-तेल या फिर मलाई जरूर लगा लें।

-केमिकल युक्त रंगों के बजाय हर्बल कलर से होली सेलिब्रेट करें।

- बदन गीले होने पर धूप में न बैठें।

-सूखे रंगों से खेलने का प्रयास करें।

-अबीर गुलाल से आपसी सौहार्द बनाएं।

- कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है ऐसे में हम अपील करेंगे कि अपने घर में परिवार के साथ होली मनाएं।

- टोलियों में और दूसरों के घर जाकर इस बार होली न खेलें।

- इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

- अक्सर होली में रंग लगाने में लोगों का हाथ, मुंह, आंख सभी संपर्क में आते हैं। इस बार इससे बचना होगा।

होली पर्व के मौके पर कोरोना संक्रमण से बचाव बेहद जरूरी है। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए आपस में ही सेलिब्रेशन करना बेहतर होगा। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive