तापमान लगातार तेवर दिखा रहा है. आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी. ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी यानी 25 मई से नौतपा शुरू होंगे. 25 मई से 2 जून तक यानी 9 दिन सूरज की तपिश बढ़ी रहेगी. तापमान बढऩे से गर्मी तो बढ़ेगी ही आंधी तूफान की भी आशंका है. नौतपा के दौरान सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो).जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है, तब नौतपा शुरू होते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान तेजी से बढऩे लगता है। सूर्य इस नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है। इन 15 दिन के पहले के नौ दिन अधिक गर्मी वाले होते हैं। इसलिए इसे नौतपा कहा जाता है। इस बार 25 मई को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में आएगा नौतपा के दौरान प्रचंड गर्मी होती है, तो माना जाता है कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश होगी। नौतपा में क्या न करें 1. नौतपा में आंधी, तूफान की आशंका रहती है। ऐसे में मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए। 2. नौतपा में तापमान बढ़ता है। इस स्थिति में यात्रा करने से बचें। गरिष्ठ भोजन करने से बचना चाहिए। नौतपा में क्या करें
1. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। मौसमी फल का सेवन अधिक करें। 2. नरम, मुलायम, सुती कपड़े पहनें, जिससे हवा और कपड़े शरीर के पसीने को सोखते रहें। लू लगने पर डॉक्टर से संपर्क करें। नौतपा में इस बार गर्मी अपने प्रचंड रूप में होगी। इस बार बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive