आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में 'हर घर तिरंगाÓ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से जुडऩे के लिए लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं. इसके साथ ही अब इंडिपेंडेंस डे को देखते हुए मार्केट में तिरंगे के साथ ही इंडिपेंडेंस डे से जुड़ी अन्य चीजों की डिमांड काफी बढ़ गई है. तिरंगे की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सिटी के रेती रोड स्थित मार्केट में इंडिपेंडेंस डे से जुड़े सामानों की दुकानें लगी हैं जहां पर तिरंगा से लेकर हर चीज उपलब्ध है.


गोरखपुर (ब्यूरो).इंडिपेंडेंस डे से जुड़ी चीजें जैसे कि बैज, टोपी, रिस्टबैंड, पटका, स्टीकर आदि सामानों की सप्लाई दिल्ली से की जा रही है। इस समय मार्केट में इन चीजों की काफी डिमांड है। खासतौर पर बच्चे इनको ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस बार इसे स्कूलों के साथ ही सारे शहर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है, इसलिए इन चीजों की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। रेट लिस्टतिरंगा - 5 से 250 रुपएबैज - 5 से 15 रुपएपटका - 20 रुपएटोपी - 20 रुपएरिस्टबैंड - 5 से 20 रुपएस्टीकर - 10 रुपएटी-शर्ट - 150 से 250 रुपएकुछ सामान आउट ऑफ स्टॉक


डिमांड ज्यादा होने की वजह से काफी सारी चीजें आउट ऑफ स्टॉक होने लगी हैं। इसमें टी-शर्ट, पटका, रिस्टबैंड आदि अब मार्केट में आसानी से नहीं मिल रहा है। लोगों को इसे पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।मार्केट में तिरंगा की दुकानों पर काफी भीड़ है। बैज और रिस्टबैंड के लिए हम आए थे। कई दुकानों पर यह आउट ऑफ स्टॉक था।सूरज कुशवाहा, पैडलेगंज

हमको तिरंगे के कलर में टी-शर्ट लेनी थी। रेती के मार्केट में काफी दुकानों पर घूमने के बाद भी नहीं मिली है। दुकानदारों का कहना है कि टी-शर्ट खत्म हो गई है।- रास तिवारी, गोरखनाथ

Posted By: Inextlive