- थोक मंडी से निकलते ही सिटी के अलग-अलग इलाके में हरी सब्जियों के कई रेट

- मंडी में 14 रुपए तो रिटेल मार्केट में 40 रुपए किलो मिल रहा टमाटर

GORAKHPUR: लॉकडाउन के बाद लोगों तक सस्ती सब्जियां पहुंचाने के लिए प्रशासन के तमाम कोशिशें और कवायद की जा रही है। मनमाना रेट न वसूला जाए, इसके लिए रेट भी निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके सब्जियों की ब्लैकमार्केटिंग हो रही है। फुटकर मार्केट में अलग-अलग रेट लिए जा रहे हैं। सिविल लाइंस, बेतियाहाता, घोषकंपनी के अलावा अलीनगर जैसे एरिया में उन्हीं सब्जियों का रेट अलग तो सिटी के विभिन्न गली-मोहल्लों में सब्जियों का रेट काफी अलग है। सब्जियों के रेट को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने अलग-अलग एरिया के सब्जियों की कीमत का रियलिटी चेक किया तो रेट में काफी अंतर मिला।

सिविल लाइंस

आलू- 25 रुपए केजी

प्याज--30 रुपए केजी

टमाटर-40 रुपए केजी

भिंडी--60 रुपए केजी

परवल- 60 रुपए केजी

गोभी--50 रुपए केजी

लहसुन- 115 रुपए केजी

संगम चौक के ठेले पर

आलू - 25 रुपए केजी

प्याज - 35 रुपए केजी

टमाटर - 35 रुपए केजी

भिंडी - 80 रुपए केजी

लौकी - 40 रुपए केजी

परवल - 60 रुपए केजी

करेला - 60 रुपए केजी

हरी मिर्च - 80 रुपए केजी

लहसुन - 120 रुपए केजी

घोष कंपनी चौक

आलू - 25 रुपए केजी

प्याज - 30 रुपए केजी

टमाटर - 35 रुपए केजी

भिंडी - 80 रुपए केजी

परवल - 60 रुपए केजी

लहसुन - 120 रुपए केजी

गोभी - 40 रुपए केजी

करेला - 60 रुपए केजी

हरी मिर्चा - 60 रुपए केजी

अलीनगर चौक

आलू - 25 रुपए केजी

प्याज - 30 रुपए केजी

टमाटर - 35 रुपए केजी

भिंडी - 60 रुपए केजी

परवल - 60 रुपए केजी

लहसुन - 120 रुपए केजी

गोभी - 40 रुपए केजी

करेला - 60 रुपए केजी

हरी मिर्चा - 80 रुपए केजी

----------------------------------

हरी सब्जियों को थोक रेट प्रति केजी

आलू - 17 रुपए केजी

प्याज बंगाल - 20 रुपए केजी

प्याज नासिक - 22 रुपए केजी

लहसुन - 95 रुपए केजी

लौकी - 15 रुपए केजी

भिंडी - 30 रुपए केजी

हरी मिर्च - 15 रुपए केजी

शिमला मिर्च - 25 रुपए केजी

बैगन - 10 रुपए केजी

टमाटर - 12 रुपए केजी

बींस - 12 रुपए केजी

परवल - 30 रुपए केजी

कददू - 8 रुपए केजी

अदरक - 80 रुपए केजी

हरा मटर - 25 रुपए केजी

फूल गोभी - 10 रुपए केजी

खीरा - 8 रुपए केजी

----------------------------

थोक मंडी में फुटकर का खुला रेट

आलू - 23 रुपए केजी

प्याज बंगाल - 27 रुपए केजी

प्याज नासिक - 30 रुपए केजी

लहसुन - 115 रुपए केजी

लौकी - 25 रुपए केजी

भिंडी - 45 रुपए केजी

हरी मिर्च - 28 रुपए केजी

शिमला मिर्च - 50 रुपए केजी

बैगन - 20 रुपए केजी

टमाटर - 22 रुपए केजी

बींस - 20 रुपए केजी

परवल - 50 रुपए केजी

कददू - 16 रुपए केजी

अदरक - 100 रुपए केजी

हरा मटर - 50 रुपए केजी

फूल गोभी - 20 रुपए केजी

खीरा - 15 रुपए केजी

-----------------------------

कोट

फुटकर में सब्जियों का रेट काफी कम हैं। थोक मंडी का फिक्स रेट अक्सर वॉट्सएप पर जारी किया जाता है। फिर भी गली मोहल्लों में ठेले वाले अधिक रेट ले रहे हैं। प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।

पूजा सिंह

थोक मंडी में हरी सब्जियां काफी सस्ती है, लेकिन रिटेल में ठेले और दुकान लगाने वाले दोगुना रेट ले रहे हैं। अगर सब्जी विक्रेता से इस संबंध में बात की जाती है तो उनका कहना रहता है कि सब्जी महंगी मिल रही है तभी तो रेट अधिक है।

मधुलिका राय

सिटी के चौराहों पर सुबह ही दुकान सज जाती है। रेट पूछने पर वह पाव का भाव बताते हैं ताकि सब्जी की कीमत सस्ती लगी और ग्राहक उसे खरीद ले। मजबूरी का फायदा यह लोग उठा रहे हैं।

विजय राय

मैं तो होम डिलेवरी वाले से ही सब्जी खरीदता हूं। आज सुबह जब एक ठेलेवाला दरवाजे पर रूका तो उससे सब्जियों की कीमत पूछा तो दोगुने का अंतर लगा। जब पुलिस बुलाने की बात की तो वह भाग गया।

विवेक यादव

Posted By: Inextlive