कोविड वैक्सीन के लिए अब लोगों को डेट ऑफ बर्थ मेंशन आईडी ही लेकर आनी पड़ेगी. ऐसा न करने पर उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा. वैक्सीनेशन में हो रहे गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने कोविन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में कुछ नए फीचर जोड़े हैं. इनमें डेट ऑफ बर्थ सबसे अहम है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अबतक कोविड वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ बर्थ इयर ही मांगा जाता था। पहचान पत्र के तौर पर एक आईडी व मोबाइल नंबर का उपयोग होता। कई बार लोग दूसरा डोज लगवाने के लिए बगैर आईडी के पहुंच जाते। दूसरे डोज में डेट ऑफ बर्थ या आईडी की दरकार नहीं होती थी। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। पहले और दूसरे दोनों डोज में वैक्सीन लगवाने वाले की डेट ऑफ बर्थ पूछी जाएगी। वहीं पहचान पत्र प्रयोग में लाया जाएगा, जिसमें डेट ऑफ बर्थ लिखी हो। इसके अलावा अब पहले व दूसरे डोज के बीच पहचान पत्र भी नहीं बदला जा सकेगा। इतना ही नहीं लाभार्थी मोबाइल नंबर भी नहीं बदल सकेंगे। मोबाइल नंबर को बदलने के लिए पोर्टल पर रिक्वेस्ट करना होगा।करीब चार लाख लोगों को लगनी है दूसरी डोज


डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 25 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 15 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुका है। अभी भी चार लाख लोग ऐसे हैं। जिनके दूसरे डोज की तारीख पूरी हो चुकी है। इसमें करीब दो लाख लोगों का 15 दिन का विंडो पीरियड चल रहा है। जबकि दो लाख 10 हजार लोगों का विंडो पीरियड बीत चुका है।

कोरोना का दूसरा डोज लगवाने के लिए कुछ लोग सामने नहीं आ रहे हैं। इससे बैकलॉग बढ़ रहा है। उधर कुछ लोगों ने शिकायत की है कि बगैर दूसरा डोज लगे ही पोर्टल से संदेश मिल गया है। इस खामी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं।डॉ। एनके पांडेय, नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन

Posted By: Inextlive