अगर आप विंटर वैकेशन के लिए घर आए हैं या वैकेशन मनाकर लौटे हैं तो दोनों ही कंडीशन में आपको कोविड टेस्ट करा लेने की जरूरत है. ऐसा न करना आपके और आपके परिवार के लिए भारी पड़ सकता है. सेकेंड वेव में कोरोना की जांच से परहेज करने वाले और छिपाने वाले लोगों के घरों में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फैला है. लोग भारी मात्रा में इसकी चपेट मेें आए. सीएमओ ने अपील करते हुए कहा है कि सर्दी जुखाम या फिर बुखार के होने पर तत्काल कोरोना की जांच कराएं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। विंटर वैकेशन होने के बाद से ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों व विदेश घूमने गए हैैं, जो अब धीरे-धीरे कर वापसी करने लगे हैैं, लेकिन छुट्टïी मनाकर वापस लौटने के बाद उन्हें अपनी सेहत का ख्याल नहीं है। उन्होंने न तो आने के बाद कोरोना की जांच करवाई है और न ही प्रिकॉशन ही ले रहे हैं। ऐसे लोगों से हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना जांच कराने की अपील की है। ताकि वह अपने घर-परिवार को सुरक्षित रख सकें। बाहर से आने वालों की निगरानीसीएमओ ऑफिस से जारी किए गए अवेयरनेस कैंपेन में सभी आशा बहुओं को निर्देश जारी किया गया है कि वह दूसरे राज्यों से घूमकर लौटने वालों पर निगरानी रखें। इसके अलावा जो निगरानी समिति है, उसको मोहल्ले के लोग सूचना जरुर दें। कोरोना होने पर उसे छिपाए नहीं बल्कि सीएमओ आफिस में इसकी सूचना दें, ताकि कोविड प्रोटोकॉल के गाइडलाइन


के तहत उपचार किया जा सके। तीसरी लहर को लेकर अलर्टसीएमओ ने बताया कि कोराना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक और संभावित कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है, वहीं तैयारियां

भी पूरी कर ली गई हैैं। वहीं जनता और लापरवाह नजर आ रही है। यहां दो गज की दूरी और मास्क है। जरूरी जैसे नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। सड़कों, बाजारों, दुकानों, अस्पतालों, मॉल, सब्जी मंडी, ऑटो, बाइक, बसों और कार्यक्रमों तक में लोग बेपरवाह दिख रहे हैं।इन जगहों पर हो रही है कोविड जांच - कोविड जांच केंद्र, जिला अस्पताल - सीएचसी चारगावां- सभी पीएचसी-सीएचसी - पांच मोबाइल वैन - रेलवे स्टेशन - एयरपोर्ट - सात प्राइवेट पैथोलॉजी जो भी दूसरे राज्यों से घूमकर आ रहे हैैं, वह अपने कोविड जांच जरुर करा लें, अन्यथा लापरवाही भारी पड़ सकती है। सभी जांच केंद्रों पर कोविड जांच निशुल्क है। ऐसे में अगर किसी ने बीमारी छिपाई तो कार्रवाई भी हो सकती है। - डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive