- सिटी के 50 से ज्यादा सेंटर्स पर ऑर्गेनाइज हुआ इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- सिटी में करीब 8 हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल

GORAKHPUR :

लंबा इंतजार के साथ किसी चीज को चाहने की शिद्दत क्या होती है, यह आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गेनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में देखने को मिली। खराब मौसम और भूकंप के झटकों से घिरे रहने के बाद भी आईआईटी में स्टूडेंट्स का एक्साइटमेंट देखते ही बना। काफी दिनों के बाद रीओपन हुए स्कूल में मैक्सिमम अटैंडेंस रही और 99 परसेंट स्टूडेंट्स आईआईटी में शामिल हुए। सिटी के भ्0 से ज्यादा स्कूलों में ऑर्गेनाइज इस एग्जाम में 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। एग्जाम के साथ ही स्टूडेंट्स ने अपने फ्यूचर की राह चुनने के लिए खाका तैयार कर लिया है। बस अब आईआईटी रिजल्ट का इंतजार है, जिससे कि उनके फ्यूचर की दिशा तय होनी है।

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ टेस्ट का दौर

स्टूडेंट्स की इंटेलिजेंस को परखने के इरादे से ऑर्गेनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया में ऑर्गेनाइज किया गया। मार्निग 8 बजे से टेस्ट का दौर शुरू हो गया, जो शाम भ्.फ्0 तक जारी रहा। इसमें स्कूल में ऑर्गेनाइज हुए टेस्ट, स्कूल की आसानी को देखते हुए कंडक्ट किया गया, जबकि ऑनलाइन और सिटी में बने डिफरेंट सेंटर्स के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स का एग्जाम दोपहर, फ्.फ्0 से भ्.फ्0 तक ऑर्गेनाइज किया गया।

Posted By: Inextlive