इंडियन क्रिकेट टीम ने टीट्वेंटी वल्र्डकप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी. आखिरी बॉल तक चले मैच ने दर्शकों में रोमांच को बनाए रखा. इस जीत ने दिवाली की खुशियों को और बढ़ा दिया. मैच जीतने के बाद गोरखपुराइट्स ने पटाखे और आतिशबाजी करके खुशियां मनाई. मैच में विराट कोहली की बेहतरीन पारी को लोगों ने खूब सराहा. इसके साथ ही हार्दिक और अर्शदीप का परफार्मेंस काफी अच्छा रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो).इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला क्रिकेट मैच हमेशा से ही रोमांचक होता है। रविवार का मुकाबला भी ऐसा ही रहा। दर्शक एक मिनट के लिए भी टीवी स्क्रीन के सामने से हटना नहीं चाह रहे थे। दूसरी पारी की शुरुआत में मैच थोड़ा नाजुक मोड़ पर था मगर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शतकीय साझेदारी ने मैच को संभाल दिया। लास्ट के ओवर्स में एक बार फिर मैच पाकिस्तान के पाले में जाता हुआ दिखा तभी विराट के बल्ले से निकले बाउंड्री शॉट्स ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया।खूब हुई आतिशबाजी
मैच जीतने के बाद गोरखपुराइट्स की दिवाली की खुशियां दोगुनी हो गईं। लोगों ने शाम से जमकर आतिशबाजी की और पटाखे जलाए। इस जीत के साथ इंडिया ही ने टीट्वेंटी वल्र्ड कप 2021 में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला भी ले लिया। जीत के बाद फैन्स के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। लोगों ने छोटी दीपावली को ही बड़ी दिवाली बना दिया। ऐसा हो भी क्यों नहीं, क्योंकि इंडिया ने पाकिस्तान को हराया वह भी वल्र्ड कप के मैच में। मैच बेहद रोमांचक था। इंडिया की बॉलिंग बहुत अच्छी रही। पाकिस्तान ने काफी अच्छा फाइटबैक किया मगर विराट की शानदार पारी ने पूरा मैच पलट दिया।


कनक तिवारी, स्टूडेंटइंडिया और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही देखने लायक रहता है। शुरुआत में इंडिया के लगातार विकेट गिरने पर काफी डर लग रहा था मगर कोहली की धमाकेदार पारी ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया।शुभम मिश्रा, स्टूडेंट

Posted By: Inextlive