आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में गांव से लेकर शहर तक हर घर तिरंगा फहरेगा. 13 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम होगा. जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों शॉपिंग कांप्लेक्स टोल प्लाजा पुलिस चौकी थाना समेत प्रत्येक घरों में अनिवार्य रूप से तिरंगा फहराया जाना है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके लिए अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गई है। हर घर व प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराया जा सके, इसके लिए झंडे की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए अधिकारियों से लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने विकास खंडवार पर्यवेक्षणीय अफसरों को नामित किया है। इसमें ग्राम प्रधानों की भी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम को लेकर जिले भर में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। खंड विकास अधिकारी होंगे नोडल अफसर
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित सचिव ग्राम पंचायत नोडल अधिकारी होंगे। संबंधित विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी कार्य में अपने खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। ग्राम पंचायतवार झंडा उपलब्ध कराए जाने का विवरण अपने विकास खंड के नोडल अधिकारी के माध्यम से पर्यवेक्षणीय अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए संबंधित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी को सूचना उपलब्ध करानी होगी। विकास खंड ग्राम पंचायत झंडों की संख्या बांसगांव 69 23165


बड़हलगंज 67 27160बेलघाट 89 38000भरोहिया 40 20250भटहट 64 34227ब्रहमपुर 63 32130कैंपियरगंज 72 34815चरगांवा 35 26619गगहा 76 34820

गोला 72 25347पाली जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पिपराइच परियोजना अधिकारी डूडापिपरौली जिला सूचना अधिकारी सहजनवां सहायक निदेशक, रेशम सरदारनगर सहायक निदेशक, हथकरघाउरुवा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी हर घर तिरंगा के तहत जिलेभर के सभी विकासखंडों, गांवों आदि में तिरंगा फहराए जाने के लिए अफसरों को नामित कर जिम्मेदारी दी गई है। इसकी तैयारियां तेजी से चली रहीं हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। कृष्णा करुणेश, डीएम डाकघरों में तिरंगों की बिक्री बढ़ी जिले भर के डाकघरों से तिरंगों की बिक्री की जा रही है। 15 अगस्त के नजदीक आते ही बिक्री काफी बढ़ गई है। जिले के हर डाकघर से रोजाना लोग झंडे की खरीदारी कर रहे हैं। पोस्टल डिपार्टमेंट के अनुसार रीजन में 2.70 हजार तिरंगों डाकघरों में बिक्री के लिए भेजे गए हैं। गोरखपुर में 58 हजार तिरंगों की बिक्री की जा रही है। एक की कीमत 25 रुपये निर्धारित की गई है। पिछले साल शत प्रतिशत बिक्री हुई थी। इस साल भी इसी तरह की उम्मीद है। पोस्टमार्टम जनरल विनोद कुमार कुमार वर्मा ने बताया रीजन के हर डाकघर से तिरंगों की बिक्री की जा रही है।


जंगल कौडिय़ा 50 29448कौड़ीराम 64 32640खजनी 85 29494खोराबार 41 25445पाली 58 11600पिपराइच 63 32500पिपरौली 63 31500सहजनवां 64 15900
सरदारनगर 53 16230उरुवा 85 28000योग 1273 549290विकास खंडवार नामित अफसर बांसगांव हस्त शिल्प अधिकारी बड़हलगंज जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बेलघाट जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी भरोहिया सहायक आयुक्त, सहायक निबंधनभटहट सहायक श्रम आयुक्त ब्रहमपुर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कैंपियरगंज खाद प्रस्सकरणचरगांवा अधीक्षक, राजकीय उद्यानगगहा प्रभागीय वनाधिकारी गोला उपायुक्त उद्योगजंगल कौडिय़ा परियोजना अधिकारी नेडाकौड़ीराम जिला गन्ना अधिकारी खजनी सामान्य प्रबंधक, दुग्ध संघ खोराबार जिला समन्वयक, नेहरु केंद्र Posted By: Inextlive