नगर निगम के नए सदन भवन में तैयार हुए आईटीएमएस कंट्रोल रूप को 5 केवीए का बिजली मिल चुकी है. साथ ही शहर के नौ चौराहों सिस्टम से जोड़ दिया गया है. सिर्फ इन चौराहों से गुजरने वाली ट्रैफिक की टाइमिंग पर स्टडी की जा रही है. ताकि टाइम सेट होने के बाद ट्रैफिक के आवगमन आसन हो सके इसको लेकर मैनेजमेंट और मंथन किया जा रहा है. . इतना ही नहीं ट्रैफिक से लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है. शहर के नौ चौराहों की मॉनीटरिंग हाईटेक कैमरे से की जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कैमरे के शुरू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा। हालांकि अभी 12 अन्य चौराहों पर कार्य चल रहा है। सिटी की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के जरिए सुधारने की शुरुआत हुई है। इसलिए नगर निगम नए सदन भवन में आईटीएमएस का एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका लोकार्पण किया जा चुका है। इस सिस्टम से फिलहाल पहले फेज में नौ चौराहों को जोड़ा जा चुका है। आईटीएमएस के टेक्निकल एक्सपट्र्स के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी काम कर रही है। हालांकि आईटीएमएस को बिजली कनेक्शन नहीं मिलने की वजह से सिस्टम चलाने में काफी परेशानी होती थी। जिम्मेदार अफसरों के प्रयास से बिजली निगम की ओर से 5 केवीए का बिजली कनेक्शन मिल चुका है। क्या हुआ है फायदा, कैसे कर रहे निगरानी?- एक कंट्रोल रूम से नौ चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन।


- जाम लगने, सिग्नल ज्यादा देर तब बंद होने पर कंट्रोल रूम से गाइडलाइन जारी होगी।- बेवजह वाहनों के खड़े होने, नो पार्किग जोन में खड़े होने सहित अन्य गतिविधियों पर नजर।- चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों की पूरी निगरानी, ऑनलाइन ड्यूटी की चेकिंग।- चेकिंग के दौरान पब्लिक के साथ किसी तरह की बदलसूकी और अवैध वसूली पर लगाम।

- चौराहों के आसपास पुलिस की नजर, वारदात होने पर बदमाशों की लोकेशन जानने में मदद।- कंट्रोल रूम से कैमरे के जरिए ऑनलाइन चालान की व्यवस्था।यह की गई है व्यवस्था-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे, आईटीएमएस सिस्टम से कनेक्शन-टीवी स्क्रीन, वायरलेस सिस्टम, ऑटोमेटिक कंट्रोल इक्विपमेंट्ससिस्टम से जुड़े नौ चौराहे नौसढ़ तिराहा, टीपी नगर चौराहा, देवरिया बाइपास चौराहा, रुस्तमपुर चौराहा, पैडलेगंज चौराहा, कूड़ाघाट तिराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, यूनिवर्सिटी चौक, ट्रैफिक तिराहा। इन चौराहों पर चल रहा काम गोलघर चौराहा, खजांची चौक, पादरी बाजार चौक, अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक, कचहरी चौराहा, असुरन चौक, छात्र संघ चौक, बरगदवा तिराहा, बेतियाहाता चौराहा, काली मंदिर तिराहा, अग्रसेन तिराहा। पहले फेज में अभी नौ चौराहों को सिस्टम से जोड़ दिया गया है। सेकेंड फेज में 12 चौराहों को जोड़ा जाना है। जिस पर कार्य चल रहा है। हमारी टेक्निकल टीम तेजी से काम कर रही है। - भाव सिंह परमार, प्रोजेक्ट डिलेवरी मैनेजर आईटीएमएस

Posted By: Inextlive