सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सबक सिखाया जाए. साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों के मकान बनवाए जाएं. अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीडि़त की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

गोरखपुर (ब्यूरो)।रविवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में सीएम समस्याओं को सुनते हुए सभी को आश्वस्त किया हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही।

#Gorakhpur गोरखनाथ मंदिर में हुआ जनता दर्शन; CM योगी आदित्यनाथ 200 फरियादियों से मिले#GorakhpurNews @myogioffice @CMOfficeUP pic.twitter.com/q0q0SjmHDQ

— inextlive (@inextlive) December 4, 2022


इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर सीएम ने डीएम को निर्देशित किया कि महिला को मकान उपलब्ध कराया जाए। जमीन कब्जा करने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार वाले फरियादियों को सीएम ने भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकने पाएगा। जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए सीएम ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दिया।

Posted By: Inextlive